VIDEO: जडेजा को सामने देख स्टोइनिस ने टेके घुटने, LIVE मैच में खुद को किया सरेंडर, तो हंस-हंस कर लोट-पोट हुए जड्डू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: जडेजा को सामने देख स्टोइनिस ने टेके घुटने, LIVE मैच में खुद को किया सरेंडर, तो हंस-हंस कर लोट-पोट हुए जड्डू

Ravindra Jadeja Video: ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान रविंद्र जडेजा का जलवा दिखा. अब आप सोच रहे होंगे कि बल्लेबाजी या गेंदबाजी में. थोड़ा ठहरिए, एक शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज के अलावा जडेजा की एक और पहचान है और वो है शानदार फील्डर (Ravindra Jadeja Video) की. जडेजा के हाथ में अगर गेंद हो तो कोई भी बल्लेबाज रन लेने की सोच भी नहीं सकता. कुछ ऐसा ही नजारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखा, जब मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) उनके सामने सरेंडर करते हुए नजर आए.

Ravindra Jadeja Video: जडेजा को देख स्टोयनिस ने किया सरेंडर

Ravindra Jadeja fielding

ये वाकया ऑस्ट्रेलिया पारी के 34वें ओवर की तीसरी गेंद का है. शमी गेंदबाजी कर रहे थे जबकि स्ट्राइक पर एलेक्स कैरी थे. एलेक्स ने शमी की गेंद को लांग ऑन की दिशा में खेल दिया लेकिन गेंद जडेजा की तरफ जाते देख रन के लिए आगे नहीं बढ़े. लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े मार्कस स्टोइनिस गेंद के पीछे जडेजा को नहीं देख सके और रन लेने के लिए दौड़ पड़े.

एलेक्स कैरी ने स्टोइनिस को लौटा जरुर दिया और समय रहते स्टोयनिस क्रीज में पहुँच भी गए थे. लेकिन, यदि वो इस मौके से चूक जाते तो शायद विराट कोहली स्टोइनिस को रन आउट कर उन्हें वापस पवेलियन भेज देते. क्योंकि जडेजा गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर फेंक (Ravindra Jadeja fielding) चुके थे जहां विराट पहले से ही मौजूद थे. हालांकि बाल-बाल बचने के बाद स्टोनिस ने जहां राहत भरी सांस ली. वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Video) हंसते हंसते लोट-पोट हो गए.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1638492991244443648?s=20

अक्षर के शिकार बने स्टोइनिस

Australia keen to help Marcus Stoinis evolve as finisher like MS Dhoni | Sports News,The Indian Express

मार्क्स स्टॉइनिस रविंद्र जडेजा की थ्रो से जरुर बच गए लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे गिल को  कैच दे बैठे. स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए 25 रन बनाए. एलेक्स कैरी के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की.

मजबूत स्थिति में भारत

बात अगर मैच की करें तो भारत मजबूत स्थिति में पहुँच चुका  है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया खबर लिखे जाने तक 38.2 ओवरों में 203 रन पर 7 विकेट खो चुकी है. भारत के लिए हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 जबकि अक्षर पटेल ने 1  विकेट लिया है.

ये भी पढे़ं- VIDEO: 2 की जगह लुटा दिए 4 रन, मोहम्मद सिराज की लापरवाही ने अक्षर की मेहनत पर फेरा पानी, तो तिलमिला गए विराट

Virat Kohli ravindra jadeja ind vs aus Marcus Stoinis IND vs AUS 3rd ODI