Ishan Kishan : भारत और पाकिस्तान के बीच कल का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस वजह से मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में मध्यक्रम में ईशान किशन को शामिल किया. रोहित शर्मा का ये फैसला काफी चौंकाने वाला था. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रोहित के कई फैसलों के खिलाफ दिखे. इस दौरान उन्होंने कप्तान पर ही नहीं विराट कोहली पर भी निशाना साधा. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.
मध्यक्रम में Ishan Kishan को मिली जगह
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह दी. हालांकि ईशान एक ओपनर बल्लेबाज थे. रोहित का ये फैसला भारतीय दिग्गज समेत सभी फैंस की समझ से परे था. भारत-पाकिस्तान मैच में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर भी रोहित के फैसले से खुश नहीं थे.
गौतम गंभीर ने कॉमेंट्री के दौरान दिया ऐसा बयान
गौतम गंभीर ने कमेंट्री करते हुए कहा, "अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग में जगह दी है तो उनसे ओपनिंग कराई जानी चाहिए. बजाय इसके कि उनसे मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराई जाए. क्योंकि वह ओपनिंग करते हैं, उस स्थान पर उनका प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा है. यदि आप किसी पोजीशन में हेरफेर करना चाहते हैं, तो रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे दिग्गजों को ये जोखिम उठाना चाहिए. क्योंकि लंबे समय से ये टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस तरह के बदलाव में इन्हें अपने बैटिंग नंबर के साथ छेड़छाड़ करना चाहिए. ना कि युवा खिलाड़ियों के साथ इस तरह के फैसले लेने चाहिए" बता दें कि गंभीर ने यहां सीधे तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की पोजीशन पर बात की थी.
ईशान किशन ने मौके को जबरदस्त तरीके से भुनाया
हालांकि, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने गौतम गंभीर समेत सभी फैंस को बताया कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. मालूम हो, कल हुए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने सभी को निराश किया. लेकिन ईशान ने अपने मूल नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करने के बावजूद शानदार खेल दिखाया. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 4 विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. भारत के शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने के बाद किशन काफी प्रभावी रहे. खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर सभी ने उनकी तारीफ की. कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने भी इस युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ की.
मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप की. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 90 गेंदों में 87 रन बनाए. वहीं ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. इन दोनों ने मिलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. टीम ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका