इंग्लैंड में भारत की दुर्गति देख किंग कोहली की आई याद, इस खिलाड़ी ने मैनचेस्ट टेस्ट से पहले रिटायरमेंट वापस लेने की लगाई गुहार
Published - 16 Jul 2025, 04:16 PM | Updated - 16 Jul 2025, 04:36 PM

Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया. उनकी पोस्ट से 14 साल के करियर का अंत हो गया है. इंग्लैंड में खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज से पहले फैंस को किंग कोहली का यह निर्णय बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
एजबेस्टन में जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई. पूरी टीम मिल कर जीत के लिए 193 रन नहीं बना सकी. जिसके बाद फैंस किंग कोहली को काफी मिस कर रहे हैं. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) से रिटायरमेंट को वापस लेने की अपील कर डाली.
इस खिलाड़ी ने Virat Kohli से रिटायरमेंट वापस लेने की लगाई गुहार
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पांचवा मैच 23 जुलसलाई से मैनचेस्टर में शुरु हो रहा है. इंग्लैंड दौरे पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की कमी साफ तौर भारत को खल रही है. हालांकि, किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज शुरु होने से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
वहीं जब भारत को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए मैदान में उतरना है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट पूर्व खिलाड़ी मदन लाल का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से टेस्ट क्रिकेट में संन्यास वापस लेने की अपील की है. मदन लाल ने 'CricketPredicta' शो पर कहा-
''भारतीय क्रिकेट के प्रति विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था...मेरी इच्छा है कि वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापस आएं। वापस आने में कुछ भी गलत नहीं है... अगर इस सीरीज में नहीं तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए''
1983 WC winner Madan Lal to Cricketpredicta: *Virat should return from retirement, mentor youngsters — can still play Tests for 1-2 years.*
— cricketpredicta (@cricpredicta) July 16, 2025
Cricket Predicta
08:49 HRS
#ViratKohli #INDvsENG #Jadeja #engvsindia #ENGvINDTest #INDVsENGLive #INDvsENG #TestCricket pic.twitter.com/XYIrTr2aIR
एशिया कप 2025 के लिए तय हुए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान, कोच गंभीर के खास चेलों को मिली जिम्मेदारी
विराट कोहली की क्यों आ रही है याद ?
भारतीय क्रिकेट को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बैक टूब बैक दो बड़े झटके लगे. पहले कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उसके कुछ दिन बाद ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं.
इतना ही नहीं जीत भी दिलाई. लेकिन, फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के जुनून और दृढ़ता और प्रतिबद्धता को काफी मिस कर रहे हैं. विराट टीम के साथ रहते हैं तो मैदान पर खिलाड़ियों में एक अलग सा ही स्पार्क देखने को मिलता है. वो अपनी ऊर्जा से मैदान पर जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोड़ते.
यही कारण है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सीरीज शुरु होने से पहले कहा था कि उनकी कमी खलेगी. उन्होंने भारत को काफी मैच जिताए हैं. बता दें कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए. उनका औसत 46 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 30 टेस्ट शतक निकले.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर