VIDEO: पहले पटका बल्ला, फिर गुस्से से हुईं आगबबूला, रन आउट होने पर बुरी तरह बौखलाई हरमनप्रीत कौर, ड्रेसिंग रूम में दिखाई नाराजगी

Published - 24 Feb 2023, 06:14 AM

VIDEO: पहले पटका बल्ला, फिर गुस्से से हुईं आगबबूला, रनआउट होने पर बुरी तरह बौखलाई हरमनप्रीत कौर, ड्र...

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप का सफर सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W)के हाथों मिली हार के साथ ही समाप्त हो गया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का विश्व कप खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि हाल ही में साउथ अफ्रीका में अंडर 19 विमेन टी 20 का खिताब जीतने के बाद हम सीनियर विमेन टी 20 विश्व कप खिताब भी जीतने में कामयाब होंगे लेकिन उसके लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा. भारतीय टीम को मिली इस हार से कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश नजर आई जो उनके चेहरे पर भी दिखा.

Harmanpreet Kaur का विकेट टर्निंग प्वाइंट

harmanpreet kaur run out

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके लगाते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली. हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur)जब बल्लेबाजी कर रही थी तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से ये मुकाबला जीत लेगी लेकिन फिर अचानक हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गई और शायद भारतीय टीम मैच वहीं हार गई.

रन आउट होने के बाद पटका बैट

रनआउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने पटका बैट

हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) 52 के स्कोर पर रन आउट हो गई. रन लेने पूरा करते वक्त हरमन ये भूल गई कि उन्होंने बैट क्रीज के अंदर रखा है या नहीं तब तक ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर उनकी गिल्ली उड़ा चुकी थीं. एक्शन रिप्ले में ये साफ दिख रहा था रन आउट में फिल्डर से ज्यादा क्रेडिट हरमनप्रीत कौर का है.

कप्तान अपनी गलती से आउट हुई. ये बात उन्हें पता थी इसलिए जब वे आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रही थीं तो बार-बार अपना बल्ला पटकते हुए अपने गुस्से का इजहार कर रही थीं. हरमन जब आउट हुईं तब भारत को 32 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे. अगर उस वक्त वे आउट न होती तो मैच बेशक भारत जीत सकता था. ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद भी कप्तान काफी ज्यादा निराश और गुस्से से आगबबूला होते हुए नजर आईं. हालांकि इस मुकाबले में मिली हार के साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया.

5 रन से हारा भारत

INDW vs AUSW

मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे. बेथ मूनी ने 54, मेग लेनिंग ने नाबाद 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और मैच रन से हार गई. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 52 के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. मैच में 31 रन बनाने और 2 विकेट लेने वाली एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच रही.

ये भी पढ़ें- चौका बचाने के लिए ‘सुपर-वुमेन’ बनीं स्नेह राणा, डाइव लगाकर बाउंड्री से 2 इंच पहले रोकी गेंद, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IND W vs AUS W ICC Womens T20 World Cup 2023 भारतीय महिला क्रिकेट टीम harmanpreet kaur run out हरमनप्रीत कौर India Women's Cricket Team harmanpreet kaur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.