"बॉयफ्रेंड को छोड़ मैं तुम्हें...", लाइव मैच में महिला ने बेन स्टोक्स को कर दिया प्रपोज, तो कप्तान ने ऐसा जवाब देकर जीता फैन का दिल

Published - 27 Feb 2023, 01:11 PM

"बॉयफ्रेंड को छोड़ मैं तुम्हें...", लाइव मैच में महिला ने बेन स्टोक्स को कर दिया प्रपोज, तो कप्तान न...

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक तरफ जहां केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के अंग्रेज गेंदबाजों को छकाते हुए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तथा न्यूजीलैंड को लड़ने लायक स्कोर दिया वहीं मैच का लुत्फ उठा रहे दर्शकों ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन दर्शकों की तरफ से कुछ ऐसा हुआ जिसने इंग्लैंड के खिलाड़ियों, कमेंटेटरों के साथ सोशल मीडिया का ध्यान भी अपनी ओर खींचा. जिसे बेन स्टोक्स से जोड़कर देखा जा रहा है.

मैं तुम्हें देखने आई हूँ

Ben Stokes Critical Of His Own Performance In Ashes 2021/22

दरअसल, एक फीमेल फैन जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मैच देखने आई हुई थी उसने एक प्ले कार्ड लिया हुआ था. इस प्ले कार्ड पर लिखा था, 'बेन, मेरा बॉयफ्रेंड यहां क्रिकेट देखने के लिए आया है लेकिन मैं तुम्हें देखने आई हूँ.' देखते ही देखते ही इस फीमेल फैन के कार्ड पर सबकी नजरें पड़ने लगी और धीरे धीरे ये फीमेल फैन चर्चा में आ गई.

किस 'बेन' के लिए

फिमेल फैन के प्ले कार्ड पर जब लाइव कमेंट्री कर रहे कमेंटेटरों की नजर पड़ी तो आदत के अनुसार वे इस कार्ड का विश्लेषण करने लगे. कमेंटेटर ये पूछने लगे कि ये 'बेन' किस के लिए लिखा है. दरअसल इंग्लैंड की प्लेइंग XI में तीन बेन हैं. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes). प्लेकार्ड पर दूसरा नाम नहीं लिखे होने की वजह से कमेंटेटर कन्फ्यूज थे.

स्टोक्स ने हिलाया सर

Image

फिमेल फैन के प्लेकार्ड पर जब कैमरे की नजर पड़ी तो प्लेकार्ड बड़ी स्क्रीन पर दिखने लगा. जिसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने प्लेकार्ड की तरफ देखते हुए अपना सर हिलाया. इस दौरान स्टोक्स (Ben Stokes) हंसते दिखे. अब स्टोक्स (Ben Stokes) अपने टीम के सदस्यों की तरफ देख कर अपना सर हिला रहे थे या फिर उस फिमेल फैन की तरफ इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

जॉनी बेयरेस्टो का नाम भी चर्चा में

England's Jonny Bairstow ruled out until 2023 after surgery | Cricket News - Times of India

बड़ी स्क्रीन पर डिसप्ले होने की वजह से फिमेल फैन और उसके प्लेकार्ड पर तो सबकी नजर गई ही. उसके बॉयफ्रेंड पर भी सबकी नजर गई. सोशल मीडिया पर उस लड़की के बॉयफ्रेंड को जॉनी बेयरेस्टो बताया जा रहा है. हालांकि तस्वीर देखने के बाद ये स्पष्ट है कि फिमेल फैन के पास बैठा लड़का जॉनी बेयरेस्टो नहीं है.

ये भी पढ़ें- “कप्तानी छोड़ना आसान नहीं…”, अभी भी टीम इंडिया की कैप्टेंसी के बारे में सोच रहे हैं विराट कोहली, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

NZ vs ENG ben stokes
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.