ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अब यह टीम भारत के साथ खेलेगी WTC फाइनल, पॉइंट्स टेबल में अचानक हुआ बड़ा उलटफेर
Published - 21 Feb 2023, 06:47 AM

Table of Contents
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी उस वक्त ये तय था कि ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुँच चुकी है. फाइनल की दूसरी टीम के लिए टीम इंडिया तगड़ी दावेदार थी और इसके लिए भारत को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 या 2-0 से हराना था. भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से हराया है उसके बाद तो भारत का विश्व चैंपियनशिप की फाइनल में पहुँचना तय लग रहा है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने पर तलवार लटकने लगी है.
बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया
सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में बुरी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से हार का खतरा मंडराने लगा है. अगर ऑस्ट्रेलिया अगले दो टेस्ट मैचों में भी ऐसे ही निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए हारता है तो फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल (WTC Final) में पहुंचना उसके लिए मुश्किल हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को अगले दो टेस्ट मैचों में कम से कम 1 टेस्ट ड्रॉ कराना ही होगा. दोनों टेस्ट में हार की स्थिति में उसका पत्ता कट सकता है.
श्रीलंका खेल सकती है फाइनल
अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से तीसरा और चौथा टेस्ट हार जाती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के पास एक सुनहरा मौका होगा. इसके लिए श्रीलंका को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 2-0 से हराना होगा. हालांकि टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जानी है इसलिए श्रीलंका के लिए कीवी टीम का व्हाइट वॉश करना आसान नहीं होगा फिर भी श्रीलंका के पास एक मौका तो है ही.
ये रहा नंबर गेम
प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 60 अंक हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरे या चौथे टेस्ट में से एक भी ड्रॉ करा लेती है तो उसके 61 अंक हो जाएंगे और टीम फाइनल में पहुँच जाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ अगले दोनों टेस्ट हार जाती है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को सीरीज के दोनों टेस्ट में हरा दे तो श्रीलंका के मौजूदा अंक 53.33 बढ़कर 61 हो जाएगी और वो फाइनल में जा सकती है. आसान भाषा में कहे तो श्रीलंका को फाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट हराना होगा और भारत से ये उम्मीद करनी होगी कि वो ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और चौथे टेस्ट मे हरा दे तभी वे फाइनल मे पहुँचेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ड्रॉ की जरुरत है.
Tagged:
ind vs aus australia cricket team WTC Final Sri Lanka Cricket team