Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. टूर्नामेंट शुरु होने में अभी महीने बाकी हैं लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच ठनी हुई है. बीसीसीआई से एशिया कप के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं पीसीबी की तरफ से भी वनडे विश्व कप खेलने भारत नहीं आने जैसे कई स्टेटमेंट आ चुके हैं. इन सबके अलावा पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भी बीसीसीआई और टीम इंडिया के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसमें ताजा नाम जुड़ा है पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) का.
क्या बोले इमरान नजीर?
पाकिस्तान के एक मशहूर यूट्यूबर हैं नादिर अली. उनके पॉडकास्ट पर आने वाले सेलेब्रेटी कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं जो खबरी बनती हैं. पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर (Imran Nazir) ने भी एशिया कप में पाकिस्तान न जाने के बीसीसीआई के फैसले पर अटपटा बयान दिया है. इमरान नजीर ने कहा कि, 'टीम इंडिया पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से नहीं बल्कि हार के डर से नहीं आना चाहती है.'
लोग भारत-पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं
इमरान नजीर (Imran Nazir) ने कहा कि, पाक में सुरक्षा कोई मसला नहीं है. यहां क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी बड़ी टीमें आ चुकी हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी शामिल है. भारत सुरक्षा से ज्यादा हार की वजह से नहीं आना चाहता. दूसरा टीम इंडिया की पाकिस्तान न आने के राजनीतिक कारण भी हैं. आप पाकिस्तान आएं, खेले. जीत हार लगी रहती है. लोग पाकिस्तान-भारत का मैच देखना चाहते हैं. क्रिकेट को दुनियाभर में पहुँचाने का एकमात्र जरिया भारत पाक मैच है.'
जावेद मियांयाद ने किया था भद्दा कमेंट
बता दें कि कुछ महीने पूर्व एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा न करने के टीम इंडिया के फैसले के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने भी कहा था, 'भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आता है तो ठीक नहीं तो भाड़ में जाए. पाकिस्तान क्रिकेट भारत के बिना भी सर्वाइव कर सकता है. हालांकि आलोचना के बाद मियांदाद को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देना पड़ा था.'
एशिया कप पर ताजा अपडेट
एशिया कप 2023 पर ताजा अपडेट ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को एक प्रस्ताव दिया है जिसके मुताबिक एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान ही करेगा लेकिन भारत के मैच यूएई, ओमान, बहरीन या श्रीलंका में से किसी स्थान पर कराए जाएं. पीसीबी के इस प्रस्ताव पर मुहर फिलहाल नहीं लगी है लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक ACC और BCCI पीसीबी के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकता है.