कटक में पहला टी-20 मैच आसानी से जीतने के बाद भी इंदौर में इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए डेब्यू

Published - 21 Dec 2017, 12:17 PM

खिलाड़ी

कटक में हुए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को एकतरफा मुकाबले में 93 रनों के भारी अंतर से हरा दिया था. अब भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जायेगा.

आज इसी दुसरे टी20 मैच के चलते हम आपकों अपने इस खास लेख में भारत की दुसरे टी20 मैच की संभावित एकादश के बारे में बताएंगे.

भारतीय टीम अपनी प्लेयिंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकती है और कमजोर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अपने टीम के दो खिलाड़ियों का डेब्यू करा सकती है.

आइये डालते है एक नजर पूरी प्लेयिंग इलेवन पर :

रोहित शर्मा

ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है. हालाँकि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर पाये थे और मात्र 17 रन पर ही आउट हो गये थे, लेकिन एक बार फिर दुसरे टी20 में भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाने का दारमोदार रोहित के कंधो पर ही होगा और साथ ही कप्तानी का भार भी होगा.

केएल राहुल

केएल राहुल भारतीय टीम के बहुत ही ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी है और उन्होंने यह बात पहले टी20 मैच में अपनी 48 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान भी बताई थी. केएल राहुल ही एक बार फिर दुसरे टी20 में ओपनिंग पर रोहित शर्मा का साथ निभाएंगे.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

भारतीय टीम के उभरते हुए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पहले टी20 मैच के दौरान अच्छी फॉर्म में दिखे थे. दुसरे टी20 में भी वह भारत के लिए नंबर 3 का महत्वपूर्ण क्रम संभालेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी दुसरे टी20 मैच में भी भारत के लिए मध्यक्रम की भूमिका व विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आयेंगे. धोनी ने पहले टी20 में शानदार 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी और एक बार फिर टीम मैनेजमेंट को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मनीष पांडेय

दुसरे टी20 मैच में भी मध्यक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर मनीष पांडेय के कंधो पर ही होगी. मनीष पांडेय मध्यक्रम के एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है और वह दुसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम में पूरी तरीके से पक्की करना चाहेंगे.

दीपक हुड्डा

भारतीय टीम कमजोर श्रीलंकाई टीम को देखते हुए अपने युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा को अपना डेब्यू करा सकती है. भारतीय टीम के मैनजमेंट की यही सोच है, कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाये, इसलिए हो सकता है, कि भारतीय टीम अनुभवी दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को दुसरे टी20 में शामिल कर सकती है.

हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर कप्तान व टीम मैनेजमेंट का बहुत भरोसा है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ दुसरे टी20 मैच में भी इस खिलाड़ी का खेलना तय है. पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को तीन महत्वपूर्ण विकेट दिलवाये थे.

कुलदीप यादव

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस दुसरे टी20 मैच में कुलदीप यादव का खेलना भी तय है. कुलदीप शानदार फॉर्म में है और वह अपनी यह फॉर्म दुसरे टी20 मैच में भी जारी रखना चाहेंगे.

यजुवेन्द्र चहल

पहले टी20 मैच के मैंन ऑफ़ द मैच रहे युवा लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल का भी दूसरा टी20 खेलना पूरी तरीके से तय है. चहल ने पहले मैच में चार विकेट निकाले थे और ऐसी ही गेंदबाजी वह दुसरे टी20 मैच में भी करना चाहेंगे.

जयदेव उनादकट

अपने वापसी मैच में जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 1 विकेट निकाला था. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते उनका दूसरा टी20 मैच खेलना भी तय है.

बासिल थंपी

भारत के डेथ ओवेर्स स्पेसिलीस्ट जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज बासिल थंपी को भारतीय टीम में पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है.

भारतीय टीम अपने सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में अजमाना चाहती है, इसलिए बुमराह को आराम देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट दुसरे टी20 मैच में युवा बासिल थंपी को उनका डेब्यू मैच दे सकता है.

Tagged:

Rohit Sharma india cricket team India vs Sri Lanka