रद्द होगा IND vs BAN टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच, श्रृंखला शुरू होने से पहले मिली BCCI को धमकी

Published - 12 Sep 2024, 10:34 AM

IND vs BAN

IND vs BAN Test Series: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टैस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों ही टीमों की तरफ से इसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन कानपुर में यह मैच होगा या नहीं इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हिंदू महासभा की तरफ से मैच ना कराने की धमकी मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह मैच कानपुर से हटाकर किसी और जगह करवाया जा सकता है। लेकिन अब इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं पूरा मांजरा क्या है।

रद्द होगा IND vs BAN दूसरा टेस्ट?

  • 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा के विरोध के चलते हिंदू महासभा ने कानपुर में मैच ना कराने की धमकी दी थी।
  • इस धमकी के बाद हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो गया था कि क्या कानपुर में यह टेस्ट मैच करवाया जाएगा या नहीं।
  • सामने आए ताजा अपडेट के मुताबिक बीसीसीआई इस मैच को कहीं और करवाने के विकल्प नहीं सोच रही है।
  • अपनी तय तारीख पर यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ही खेला जाएगा और इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़िए - रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय विकेटकीपर को बताया एमएस धोनी से बेहतर, बयान सुन करोड़ों फैंस हुए दंग

हिंदू महासभा ने दी धमकी

  • बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल के बीच काफी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
  • बीते दिनों की ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वहां रह रहे हिंदुओं के ऊपर काफी अत्याचार किया जा रहा है।
  • इसी बात पर अपना अपना विरोध दर्ज करवाते हुए हिंदू महासभा की तरफ से कानपुर के ग्रीन पार्क में मैच नहीं करवाने को लेकर धमकी दी गई थी।

IND vs BAN सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार

  • 19 सितंबर से शुरू होने जा रही आगामी सीरीज को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। एक तरफ कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हाथ आजमा रहे हैं।
  • तो वहीं बांग्लादेश ने अपनी पिछली ही सीरीज में पाकिस्तान को धूल चटाई है। जिसके चलते उनके खिलड़ियों का जोश भी हाई नजर आ रहा है।
  • आपको बता दें भारतीय टीम 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है। आखिरी बार भारत ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी।

Tagged:

team india bcci IND vs BAN