बड़ी खबर: IPL 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब भारत नहीं बल्कि इस देश में होने जा रहा है टूर्नामेंट!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: IPL 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब भारत नहीं बल्कि इस देश में होने जा रहा है टूर्नामेंट!

इंडिया प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। चेपोक क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा बीसीसीआई चरणों में करेगी। इसी बीच इस सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी संस्करण (IPL 2024) के वेन्यू में बदलाव किए जा सकते हैं। बोर्ड मैच के स्थान को स्थानांतरित करने के बारे में सोच रहा है।

IPL 2024 के वेन्यू में होगा बदलाव!

IPL 2024

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले खबर आई थी कि यह सीजन दो चरणों में खेला जा सकता है। चुनाव के कारण आईपीएल 2024 (IPL 2024) काफी प्रभावित हुआ है। इस बीच टीओआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका आयोजन स्थल भी बदला जा सकता है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक यूएई आईपीएल के दूसरे चरण की मेजबानी कर सकता है। सूत्र ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 3 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद बीसीसीआई मैचों को दुबई में स्थानांतरित करने का फैसला कर सकता है।

“भारत निर्वाचन आयोग शनिवार को दोपहर 3 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उसके बाद, बीसीसीआई फैसला करेगा कि आईपीएल मैचों को दुबई में स्थानांतरित किया जाना चाहिए या नहीं। वर्तमान में, बीसीसीआई के कुछ शीर्ष अधिकारी दुबई में आईपीएल के दूसरे भाग के आयोजन की संभावना तलाशने के लिए दुबई में हैं।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

चुनाव की वजह से प्रभावित होगा IPL 2024

IPL Trophy

यह पहली बार नहीं है कि चुनाव के कारण आईपीएल प्रभावित हुआ है। इससे पहले भी इलेक्शन की वजह से आईपीएल की मेजबानी दो अलग-अलग देशों में हो चुकी है। दरअसल, साल 2014 में आम चुनाव की वजह से पहला चरण यूएई में खेला गया था, जबकि दूसरे स्टेज का आयोजन भारत में हुआ। बता दें कि कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें 21 मुकाबले शामिल है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी, जबकि 7 अप्रैल को आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

साल 2020 में हुआ था आखिरी बार विदेश में IPL का आयोजन

आईपीएल का आयोजन 3 बार विदेश में किया जा चुका है। हालांकि, आखिरी मर्तबा साल 2020 में भारतीय टी20 लीग विदेशी सरजमीं पर खेली गई थी। कोविड महामारी के चलते यूएई में आईपीएल का 13वां संस्करण खेला गया था। इसके लिए दुबई, अबू धाबी और शरजाह के वेन्यू निर्धारित किए गए थे। उस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस पांचवीं बार चैंपियन बनी थी।

वहीं, टीम खिताब अपने नाम करने के लिए हर दांव खेल रही है। लिहाजा, अटकलें हैं कि अगर आयोजन स्थल में बदलाव हुआ तो यूएई दूसरे चरण की मेजबानी कर सकता है। इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल (IPL 2024) के अगले चरण की घोषणा बीसीसीआई टूर्नामेंट शुरू हो जाने के बाद कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर बोर्ड ने अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है।

दिल्ली नहीं करेगी IPL 2024 के पहले चरण की मेजबानी

IPL 2024: delhi capitals

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि इसके मैचों की मेजबानी दिल्ली में नहीं की जाएगी। आईपीएल के 17वें संस्करण के मुकाबले मोहाली, चेन्नई, बैंगलोर, लखनऊ, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, विशाखापटनम, हैदराबाद और मुंबई में खेल जाएंगे। लिहाजा, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने से महरूम रह जाएगी। मालूम हो कि पहले चरण में कुल चार डबल हेडर मैच का आयोजन किया जाएगा।

पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा, जबकि 7 अप्रैल को आखिरी डबल हेडर मैच खेला जाना है। डबल हेडर के पहले मैच दोपहर 3:30 बजे खेले जाएंगे। वहीं, दूसरा मैच शाम 7:30 बजे होगा। वहीं, 22 मार्च को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले मैच में भिड़ंत होगी। डिफ़ेंडिंग चैंपियन टीम मैच जीतकर अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी ओर, फ़ाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर भी जीत पर टिकी होगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci ipl IPL 2024