T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 37 साल के इस दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 37 साल के इस दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. विश्व कप 2 जून से शुरु हो रहा है. टी 20 फॉर्मेट के इस सबसे बड़े इवेंट का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. अमेरिकी क्रिकेट फैंस के लिए ये एक नया अनुभव होगा क्योंकि ये पहला मौका है जब अमेरिका आईसीसी के किसी इवेंट को होस्ट कर रहा है. विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर आई है. 37 साल के एक बेहतरीन खिलाड़ी टी 20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

T20 World Cup 2024 से पहले लिया संन्यास

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत के ठीक पहले जिंबाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी 37 साल के सिन विलियम्स (Sean Williams) ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वे टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.
  • बता दें कि जिंबाब्वे ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. युगांडा जैसी टीम से हारकर ये टीम क्वालिफिकेशन से बाहर हो गई थी. इसी वजह से विश्व कप से पहले विलियमसन ने टी 20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

लिजेंड्री क्रिकेटर रहे हैं

  • सिन विलियमसन (Sean Williams) जिंबाब्वे के एक लिजेंड्री क्रिकेटर रहे हैं. पिछले एक से डेढ़ दशक में उन्होंने मुश्किलों से जूझते जिंबाब्वे क्रिकेट को न सिर्फ संभाला है बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में बतौर ऑलराउंडर बेहतरीन योगदान दिया है.
  • विलियमसन मौजूदा समय में जिंबाब्वे के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान हैं. विलियमसन के संन्यास का निश्चित रुप से जिंबाब्वे की टीम पर असर पड़ेगा. टीम को उनके जैसे ऑलराउंडर की तलाश करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच क्रिकेट के मैदान से आई मातम मनाने वाली खबर, पीट-पीटकर इस शख्स को ग्राउंड पर ही उतारा मौत के घाट

करियर पर एक नजर

  • सिन विलियमसन (Sean Williams) ने अपने टी 20 करियर की शुरुआत 2006 में की थी. 37 साल के इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 81 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 11 अर्धशतक लगाते हुए 1691 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा 48 विकेट भी उनके नाम रहे हैं. विलियमन ने अपना आखिरी टी 20 मई 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. 5 टी 20 मैचों की इस सीरीज में जिंबाब्वे को बांग्लादेश ने 4-1 से हराया.
  • अगर टेस्ट और वनडे करियर पर नजर डालें तो विलियमसन ने अब तक 14 टेस्ट में 4 शतक लगाते हुए 1034 रन बनाए हैं और 21 विकेट लिए हैं.
  • वहीं 156 वनडे में 8 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4986 रन बनाए हैं और 83 विकेट झटके हैं.

ये भी पढे़ं- यशस्वी जायसवाल के युग में पैदा होने की इस खिलाड़ी को मिल रही है भयंकर सजा, फॉर्म में होने के बावजूद नहीं मिल रहा मौका

Sean Williams T20 World Cup 2024