वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसके शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. लेकिन उससे पहले 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने स्क्वॉड में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया है जो पहली बार एशिया कप में डेब्यू करने जा रहा है. ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को छठीं बार चैंपियन बनाने की कूबत रखता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
पहला World Cup 2023 खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने आने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें कई पैट कमिंस की कप्तानी में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मिचेल स्टार्क जैसे धुरंधरों को मौका दिया गया है। इस बीच ऐसे खिलाड़ी को भी बोर्ड ने शामिल कर लिया है, जिसकी उम्र रोचक तरीके से सिर्फ 8 साल है।
उन खिलाड़ियों में बालिंग ऑलराउंडर सीन एबॉट (Sean Abbott) का भी नाम शामिल है. एबॉट ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेला था. उसके बाद साल 2023 यानी लगभग 8 साल बाद उन्हें विश्व कप की टीम में चुने जाने का गौरव प्राप्त हुआ है. अगर उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो उनका विश्व कप में खेल पाने का सपना पूरा हो जाएगा.
बॉलिंग और बैटिंग में दिखा सकता है करामात
सीन एबॉट (Sean Abbott) को चुने जाने के पीछे कारण है कि वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों में हाथ आजमाने में माहिर है, एबॉट नई बॉल के साथ काफी घातक साबित होते हैं. उन्हें नई बॉल से स्विंग कराने का इल्म हासिल है. जिसकी वजह से वह किसी भी बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
हालांकि सीन एबॉट के साथ एक समस्या रही है कि वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. चोट ने भी इस खिलाड़ी को काफी परेशान किया है.उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 31.92 की औसत से 13 विकेट झटके हैं. उन्होंने 5.06 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है जो वनडे में काफी महत्वपूर्ण है. एबॉट ने 11 वनडे में 103.96 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें बल्लेबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिल सकता है.,
ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क.