सीन एबॉट: भारत में एक तरफ जहां आईपीएल 2023 का खूमार चढ़ा हुआ है. वहीं, भारत से 7 समंदर पार इंग्लैंड में विटालिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार (26 मई) को सरे और केंट के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीन एबॉट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया.
सरे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 34 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उन्होंने 34 गेंदों में शतक लगाकर हमवतन साथी दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
एबॉट ने टी20 में सबसे तेज शतक लगाया
सरे की ओर से खेलते हुए एबट ने 41 गेंदों में चार चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए. इस शतकीय पारी से एबॉट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने के मामले में संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। एबॉट ने 34 गेंदों में अपना शतक पूरा कर एंड्रयू साइमंड्स की बराबरी की। साइमंड्स ने 2004 में केंट के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ 34 गेंदों में शतक बनाया था।
एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद एबॉट ने यह बात कही
एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं, यह पूछे जाने पर सीन एबॉट ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरी तुलना रॉय (साइमंड्स) से करना सही है। क्रिकेट में उनके योगदान और कद को देखते हुए मेरी उनसे तुलना करना बिल्कुल गलत है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैंने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। बता दें कि पिछले साल एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
यहां देखें सीन एबॉट की धमाकेदार पारी
An utterly brilliant innings from Sean Abbott 🔥
Watch every run he scored in the joint-fastest hundred in Vitality Blast history 🙌#Blast23 pic.twitter.com/kebC5tfUyf
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 26, 2023
सिर्फ 18 गेंदों में ठोके 94 रन
आपको बता दें कि एशेज 2023 से पहले सीन एबॉट अपना शानदार फॉर्म दिखा चुके हैं। हालांकि उन्हें पहले 2 टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने बाकी मैचों के लिए दावेदारी पेश कर दी है. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 94 रन 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से सिर्फ बाउंड्री से बनाए। सोशल मीडिया पर उनकी तूफानी पारी की जमकर तारीफ हो रही है।