न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. अय्यर ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल रही है. वह इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा है. यहां एक बार फिर उन्हें धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
Scott Styris ने अय्यर को बताया भविष्य का कप्तान
इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए शानदार पारियां खेली हैं. वहीं अय्यर ने आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान केकेआर के लिए 401 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 85 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) उनकी कप्तानी से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने अय्यर को भविष्य का कप्तान बताते हुए स्पोर्ट्स 18 के शो 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' में बातचीत के दौरान कहा,
'मुझे श्रेयस अय्यर की सबसे अच्छी बात उनके अंदर की लीडरशिप क्वालिटी लगती है. मुझे लगता है कि आने वाले समय में वह टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं और एक बात जो मुझे नहीं पता है और जो अब सीक्रेट भी नहीं रह गई है'
इस कमी के चलते गंवा देते हैं अपना विकेट
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि वे शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट गंवा देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा इंग्लैंड़ में खेले गए 5वें टेस्ट मैंच में देखने को मिला था.
जब ब्रेंडन मैकुलम ने गेंदबाज को इशारों-इशारों में कहा कि शार्ट गेंद डालो. गेंदबाज ने कुछ ऐसा ही किया और अय्यर ने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया. वहीं अब स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) ने भी कहा है कि उन्हें शॉर्ट गेंद खेलने में दिक्कत होती है. स्टाइरिस ने अय्यर की कमजोरियों से पर्दा उठाते हुए कहा,
'उन्हें (श्रेयस अय्यर) शॉर्ट गेंद खेलने से दिक्कत होती है. आपने देखा होगा कि श्रेयस के क्रीज पर आते ही विरोधी टीम तेज गेंदबाजों को अटैक पर ले आती है और वह शॉर्ट गेंद पर विकेट गंवा बैठते हैं. वह काफी कुछ सुरेश रैना की तरह हैं, विरोधी टीम को पता होता है कि उन पर अटैक कैसे करना है. श्रेयस को अपनी इस दिक्कत का समाधान खुद ढूंढना होगा. अगर वह इस दिक्कत से उबर जाते हैं, तो मैं उन्हें टीम इंडिया में सबसे आगे रखूंगा.'