सूर्यकुमार यादव की जल्द छिनने वाली है कप्तानी, इस दिग्गज के खुलासे से मच गई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav की जल्द छिनने वाली है कप्तानी, इस दिग्गज के खुलासे से मच गई सनसनी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बना देना सिलेक्टर्स का बड़ा फैसला रहा। हार्दिक पंड्या को पछाड़ते हुए वह कप्तानी की रेस में सबसे आगे निकले। सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद से ही क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि स्काई (Suryakumar Yadav) भारत के अस्थायी कप्तान हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

पूर्व दिग्गज ने Suryakumar Yadav को लेकर किया बड़ा दावा

  • रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान किसे सौंपी जाएगी। हार्दिक पंड्या को भारतीय टी20 टीम के कप्तान में रूप देखा जा रहा था।
  • लेकिन टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने खुलासा किया कि था सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 टीम के कप्तान होंगे। जबकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं था।
  • टी20 टीम का नियमित कप्तान बनने से पहले सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ आठ ही मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था, जिसमें से भारत ने पांच मैच जीत पाई और दो में हार झेली। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

Suryakumar Yadav को बताया शॉर्ट टर्म ऑप्शन

  • दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या कई बार टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बीसीसीआई का बड़ा फैसला था, जिसकी वजह से क्रिकेट जगत के पूर्व खिलाड़ी उनको लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।
  • इस बीच अब न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए सनसनीखेज दावा किया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि वह टीम के एक शॉर्ट टर्म ऑप्शन है।
  • स्कॉट स्टायरिस ने दावा किया, मुझे लगता है कि यह एक शॉर्ट टर्म ऑप्शन है। मुझे नहीं लगता कि गंभीर के पास उन खिलाड़ियों के बीच एक नेचुरल कप्तान है। वह खुद को समय दे रहे हैं और देख रहे हैं कि कौन अगला लॉन्ग टर्म कप्तान होगा।

Suryakumar Yadav नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं बेहतर कप्तान

  • स्कॉट स्टायरिस ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, आप जानते हैं, मुझे लगता है कि गिल जैसा कोई प्लेयर भारत के लिए 10 साल तक यह काम कर सकता है। लेकिन वह अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है।
  • इसलिए मुझे लगता है कि थोड़ा और अनुभव वाले किसी खिलाड़ी को लाना वास्तव में एक स्मार्ट मूव था। अगर वह (SKY) अच्छा काम करता है तो वह अगले टी20 विश्व कप में कप्तान हो सकता है।
  • फिर उसके बाद, आप गिल या आसपास के किसी अन्य पोटेंशियल ऑप्शन को देख सकते हैं। लेकिन हां, मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक चतुर निर्णय है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द आने वाली है भारत, BCCI और PCB ने इतने मैचो की दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: कुमार संगकारा ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, अब इस देश के बन गए नए हेड कोच

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav