IPL 2021: स्‍कॉट स्‍टाइरिस बोले, यह खिलाड़ी बन सकता है हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
'अय्यर में है लीडरशिप क्वालिटी', कीवी दिग्गज ने श्रेयस को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बन सकते हैं भारत के कप्तान

आईपीएल (IPL) का रोमांच चरम पर है और सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह से छूट दे रही हैं. जिससे वो हर मैच में प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकें. साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके भी दे रही हैं. हर टीम में एक ऐसा खिलाड़ी जरुर है जो खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. ये खिलाड़ी खासतौर पर आलराउंडर हैं. वैसे आईपीएल में दो आलराउंडर खिलाड़ी सबसे ज्यादा पहचाने जाते हैं. एक हैं मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और दूसरे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के रविन्द्र जडेजा. इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी स्‍कॉट स्‍टाइरिस (Scott Styris) ने आईपीएल के एक खिलाड़ी की तारीफ़ की है.

शाहरुख़ खान बन सकते हैं आलराउंडर : स्‍कॉट स्‍टाइरिस

scott styris

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी स्‍कॉट स्‍टाइरिस (Scott Styris) का मानना है कि पंजाब किंग्स के शाहरुख़ खान भविष्य में एक बहुत ही अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी बन सकते हैं. स्‍कॉट स्‍टाइरिस ने यह तक कहा है कि अगर उनको ज्यादा मौके मिलते रहे तो मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या की तरह वो भी एक बेहतरीन आलराउंडर बन सकते हैं.

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने इस साल उन्हें 5.2 करोड़ में खरीदा है. यह उनका पहला आईपीएल है. इस सत्र में 6 मैचों में वो 103 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.52 का है. वैसे तो अभी तक उनका सर्वोच्च स्कोर 47 का रहा. स्‍कॉट का कहना है कि अभी तक तो उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. लेकिन, वो अच्छे फिनिशर बन सकते हैं.

सैयद मुश्ताक अली में खेली अच्छी पारी

shahrukh

स्‍कॉट स्‍टाइरिस (Scott Styris) का कहना है कि,

" मैंने शाहरुख खान को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा है. वो बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर है. मुझे ख़ुशी है कि वो तमिलनाडु की टीम में था और उसे अपना खेल सुधारने का मौका मिला. हर खिलाड़ी को खुद को बनाने में थोड़ा समय लगता है. अब हार्दिक पांड्या को ही ले लीजिए, उन्हें भी थोड़ा समय लगा था. शाहरुख़ को हार्दिक को अपना रोल मॉडल बना लेना चाहिए. उन्हें खुल कर खेलने पर ध्यान देना चाहिए."

हार्दिक पांड्या शाहरुख खान आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स