Scott Edwards: भारत और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में सुपर 12 का एक रोचक मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 अक्टूबर को खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी शिकस्त दी. वहीं अब इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप 2 में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर भी आ गई है.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नीदरलैंड्स को 180 रनों का अच्छा लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते-करते डच टीम 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई और 56 रनों से मुकाबला हार गई. ऐसे में इस बड़ी हार की बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने बड़ा बयान दिया है.
Scott Edwards ने की विराट-सूर्य की जमकर सरहाना
भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि मैदान में कितना शोर था और आपस में बात करना कितना ज़्यादा मुश्किल हो रहा था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा भी की. सकॉट एडवर्ड्स ने कहा कि,
"मैच के दौरान स्टेडियम में माहौल शानदार था. फैंस के शोर की वजह से कई बार खिलाड़ियों की बातें सुनने और समझने में पेरशानी हुई, लेकिन यह शानदार अनुभव था. हम यहां मैच जीतने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आए हैं. साथ ही उन्होंने जिस तरह अंत में उन बल्लेबाज़ों (विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव) भारतीय बल्लेबाजों ने खेला और टीम का स्कोर 179 रनों तक पहुंचाया, वह शानदार था."
"हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए"
स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनकी गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि,
"इस फॉर्मेट में 180 रनों का पीछा करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए. अगर आप अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन ऐसे बल्लेबाज़ी क्रम के सामने विकेट नहीं निकाल पाते तो फिर उन्हें रोकना बहुत मुश्किल काम है.हम पाकिस्तान के खिलाफ बेतर प्रदर्शन करेंगे, साथ ही उस मैच में बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं."