"हमारा पाकिस्तान वाला हाल मत करना", भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ही विराट कोहली से घबरा गए नीदरलैंड के कप्तान, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Scott Edwards on Virat Kohli

IND vs NED: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। जहां सभी की नजरें एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहने वाली है। पिछले मैच में 34 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी टीम के हलक से जीत का निवाला छीन लिया था।

जिसके बाद विश्वभर में उनका गुणगान किया जा रहा है, साथ ही विरोधी टीमों में उनके नाम का खौफ देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज यानि 26 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards)  ने विराट कोहली को लेकर एक मजेदार बयान दिया है।

Virat Kohli से घबरा गए स्कॉट एडवर्ड्स

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में अपने प्रदर्शन से पूरे स्टेडियम को अपना गुणगान करने पर मजबूर कर दिया जो रविवार को 90,000 से अधिक प्रशंसकों से भरा हुआ था,  विराट की पारी में कुछ सनसनीखेज छक्के थे। भारत को अपनी आखिरी 8 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी और कोहली ने 3 छक्कों के साथ काम पूरा कर लिया, जिसमें 19 वें ओवर में हारिस रऊफ के खिलाफ एक अविश्वसनीय हिट शामिल था।

इसी बीच भारत के खिलाफ नीदरलैंड के मैच के एक दिन पहले प्रेस वार्ता के जरिए एडवर्ड्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) का जिक्र करते हुए कहा,

"विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो किया था वो अविश्वसनीय था। उम्मीद है कि वह इसे हमारे खिलाफ नहीं दोहराएंगे"

27 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और नीदरलैंड्स

INDIA Netherlands Match Timing: India vs Netherlands on Thursday in SYDNEY, check Head to Head RECORD, India Playing XI: Follow T20 World CUP LIVE

इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में कल यानि 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमें इस चरण में अबतक एक-एक मुकाबला खेल चुकी है। टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी। तो वहीं नीदरलैंड्स को बांग्लादेश के खिलाफ कांटे के टक्कर में सिर्फ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

अब भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले से दोनों टीमों की सेमीफाइनल की दिशा और दश तय हो जाएगी। क्योंकि डच टीम ने यहां एक मुकाबला गंवाया तो उनके टूर्नामेंट में बने रहने के आसार खत्म हो जाएंगे। वहीं भारत जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदों को और पुख्ता करने के इरादे से उतरने वाला है।

Virat Kohli T20 World Cup Scott Edwards IND vs NED