ICC T20 WORLD Cup 2021: स्कॉटलैंड ने 17 रन से जीता शानदार मैच, PNG ने हारा दूसरा मैच

Published - 13 Mar 2024, 07:13 AM

Scotland

ICC T20 World Cup 2021 के क्वालीफायर राउंड में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम और पपुआ न्यू गिनी (SCO vs PNG) की टीम का आमना-सामना हुआ। इस मैच की शुरुआत Scotland के कप्तान काइल कोएट्जर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए Scotland की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की टीम

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Scotland
Scotland

Scotland और पपुआ न्यू गिनी की टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला गया। जहां, स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हैं:-

पापुआ न्यू गिनी (प्लेइंग इलेवन): टोनी उरा, लेगा सियाका, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, साइमन अताई, नॉर्मन वनुआ, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, कबुआ मोरिया, नोसैना पोकाना।

Scotland (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, ब्रैडली व्हील, अलास्डेयर इवांस

Scotland ने दिया 166 रनों का लक्ष्य

Scotland

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि टीम ने अपना पहला विकेट 22 के स्कोर पर गंवाया। जब कप्तान कूट्जर 6 (6) पर आउट हो गए। फिर सलामी बल्लेबाज मूसे 15 (10) रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज एम क्रॉस और बैरिंगटन के बीच शानदार साझेदारी पनप रही थी, तभी क्रॉस 36 गेंदों पर 45 रनों की पारी तेज पारी खेलकर आउट हो गए, इसके बाद मैकलोड 10 (11) के स्कोर पर आउट हो गए। लीस्क 9 (4) रन आउट हो गए। आगे क्रिस ग्रीव्स 2 (3), मार्क वॉच शून्य और डेवे भी शून्य पर आउट हो गए। इस तरह स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

PNG हो गई 148 पर ऑलआउट

Scotland
Scotland

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की। टीम ने अपने 5 विकेट पावर प्ले में ही गंवा दिए। टोनी उरा 2 (3), लेगा साइका 9 (13), कप्तान असद वाला 18 (11), चार्लेस अमिनि 1 (1), सिमोन अटई 2 (3) रन पर आउट हो गए। इसके बाद सेसे बसु ने 23 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नॉर्मन वानुआ 47 (37) रन की पारी खेलकर सेट हो गए थे, तभी डेवे ने उन्हें आउट कर दिया। क्लिप्लिन डोरिगा 18 (11) रन पर आउट हुए।

इसके बाद चेड सोपर 16 (11) रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब तो लेकर गए, लेकिन जीत नहीं दिल सके और आउट हो गए। आखिर में नोसैन पोकाना 1 रन बनाकर रन आउट हो गए और काबुआ मोरिया ने आखिर में छक्का लगाया। इस तरह PNG की टीम 148 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई। Scotland ने 17 रन से मैच जीत लिया।

Tagged:

ICC T20 World Cup 2021 Scotland
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.