विश्व कप में बुमराह, उमरान, शाहीन को फेल करने आया खतरनाक गेंदबाज, 152 KMPH की रफ्तार से उखाड़ रहा है स्टंप्स

Published - 04 Jul 2023, 01:16 PM

Scotland fast bowler chris sole fails Bumrah, Umran, Shaheen in World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का क्वालिफायर मुकाबला जिंबाब्वे में खेला जा रहा है. क्वालिफायर्स में जहां वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विश्व कप से बाहर हो गई है वहीं कई छोटी टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी भी क्वालिफाई करने की रेस में बनी हुई हैं. ऐसी ही एक टीम है स्कॉटलैंड जिसने दूसरी टीमों पानी पिलाया हुआ है. इसकी वजह स्कॉटलैंड का एक गेंदबाज है जिसने अपनी स्पीड से मौजूद क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी और उमरान मलिक को पीछे छोड़ दिया है.

क्रिस्टोफर सोले के खौफ में बल्लेबाज

Chris Sole

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वे हैं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस सोले (Chris Sole). इस खिलाड़ी की आग उगलती गेंदों ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी की हुई है. इसका उदाहरण हमें जिंबाब्वे के खिलाफ हुए एक मैच में दिखा जिसमें ओवर की 6 गेंदें 145 की स्पीड से उपर की थी और उसमें भी दो गेंद 150 के स्पीड या उससे उपर की थी. इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना और 1 विकेट मिला.

झटके 8 विकेट

Chris Sole

क्रिस सोले (Chris Sole) ने स्कॉटलैंड के लिए इस विश्व कप (World Cup 2023) क्वालिफायर्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने हर मैच में टीम को शुरुआती सफलता दिलाते हुए टीम पर दबाव बढ़ाया है. इसका उदाहरण सुपरसिक्स में जिंबाब्वे के साथ हुए बेहद अहम मुकाबले में दिखा जब अपने शुरुआती 5 ओवर में उन्होंने जिंबाब्वे के 3 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया.

क्रिस सोले का करियर

Chris Sole

29 साल के क्रिस सोले (Chris Sole) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2016 में यूएई के खिलाफ की थी. अपने करियर में वे अबतक 28 वनडे और 8 टी 20 मैच खेले चुके हैं. वनडे मैचों में वे 50 जबकि टी 20 में वे 5 विकेट ले चुके हैं. स्कॉटलैंड की टीम क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेजी से उभरती हुई टीमों में से एक है. आने वाले 5-6 साल में स्कॉटलैंड की क्रिकेट यात्रा में क्रिस सोले का बड़ा योगदान रहने वाला है और दुनिया के खतरनाक तेज गेंदबाज के रुप में उभर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी क्रिकेट

Tagged:

ZIM vs SCO World Cup 2023 Scotland Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.