AUSvsIND: प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने बनाई 39 रन की बढ़त, उमेश ने झटके 3 विकेट

Published - 07 Dec 2020, 09:59 AM

खिलाड़ी

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी पहले प्रैक्टिस मैच का दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की टीम ने 247 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन भारत के खिलाड़ियों ने महज तीन ओवर बल्लेबाजी की, इसके बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 39 रन की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ए ने बनाई 39 रन की बढ़त

पहले प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 85 ओवर में 8 विकेट खोकर 286 रन बनाए। मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन से शानदार शतक देखने को मिला, उन्होंने 114 रन बनाए। मैच में एक विकेटकीपर के तौर पर शामिल टिम पेन ने 44 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों के गेंदबाजी की बात करे तो मैच में उमेश यादव को तीन विकेट, जबकि मोहम्मद सिराज और आश्विन ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव, कार्तिक त्यागी और हनुमा विहारी को मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी बचे हुए है देखना दिलचस्प होगा की उन्हे कौन आउट करता है।

पहली पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

प्रैक्टिस मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुचाया। मैच में अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाया, वहीं पुजारा ने भी मैच के दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के कप्तान ट्रेविस हेड ने 2 विकेट झटके, वहीं जेम्स पॅटिन्सन और मिचेल नेशर ने मैच में 2-2 विकेट झटके। 9 विकेट खोने के बाद भारत ने पारी घोषित कर दी, अजिंक्य रहाणे और कार्तिक त्यागी नॉटआउट थे।

ड्रॉ की ओर बढ़ा प्रैक्टिस मैच

जारी प्रैक्टिस मैच तीन दिनों का खेला जाएगा, दो दिन का खेल संपट हो चुका है अब कल दोनों टीमें आखिरी दिन का खेल खेलेंगी। भारतीय गेंदबाज 2 विकेट और झटक लेते है तो भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिल जाएगा। यह मैच ज्यादातर उम्मीद है की ड्रॉ हो जाएगा।