SCO vs ZIM: करो या मरो मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 5 विकेटों से बाजी मार कर सुपर-12 में ली एंट्री, अब 6 नवंबर को भारत से होगी भिड़ंत

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
SCO vs ZIM: करो या मरो मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 5 विकेटों से बाजी मार कर सुपर-12 में ली एंट्री, अब 6 नवंबर को भारत से होगी भिड़ंत

SCO vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वालीफ़ायर मुकाबले अब खत्म हो चुके है और हमको सुपर 12 टीम मिल चुकी है. सुबह खेले गये पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में आयरलैंड ने अपनी सुपर 12 कमे अपनी जगह पक्की की और अब ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को जीत हासिल हुई.

ज़िम्बाब्वे ने नजदीकी मुकाबले में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने 132 रन का स्कोर बनाया जिसको 18.3 ओवर में ज़िम्बाब्वे ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में जीत के साथ ही ज़िम्बाब्वे अब सुपर ग्रुप 1 में तथा स्कॉटलैंड सुपर 12 ग्रुप 2 में अपनी जगह बना चुकी है.

SCO vs ZIM: मिडिल आर्डर ने घुटने टेके

SCO vs ZIM

टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम का पहले विकेट माइकल जोंस के रूप में सिर्फ 5 रन के स्कोर पर गिर गया. इसके बाद नंबर तीन पर आये मैथ्यू क्रॉस भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद कप्तान रिची बेरिंग्टन ने भी टीम को 64 के स्कोर पर बीच मझधार में छोड़ दिया. सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज मुंसे एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने 51 गेंदों में 54 रन की संभाली हुई पारी खेल कर टीम को 132 रन के स्कोर तक पहुँचाया.

गेंदबाजी की बात करे तो तेंडई चतारा और रिचर्ड नगारवा ने अपनी कोटे के चार ओवरों में दो - दो विकेट अपने नाम किये. ब्लेसिंग मुज़ारबानी में 34 रन देकर एक विकेट जबकि सिंकदर रजा ने 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. गेंदबाज़ी की टीम 16 एक्स्ट्रा रन भी दिए जिसमें 3 नो बॉल शामिल है.

SCO vs ZIM: कप्तान क्रेग एर्विन ने टीम को दिलवाई अहम जीत

publive-image

132 रन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ज़िम्बाब्वे की तरफ से रेगिस चकाब्वा और क्रेग एर्विन ने पारी की शुरुआत की. जिम्बाब्वे का पहला विकेट पहले ही ओवर में रेगिस चकाब्वा के तौर पर गिरा. वो 4 रन बनाकर आउट हो गये. वेस्ले मधेवी अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये. सीन विल्लिअम्स भी 7 रन बनाकर 42 के टीम स्कोर पर आउट हो गये. एक छोर पर कप्तान क्रेग एर्विन क्रीज़ पर टिके रहे और उन्होंने सिकंदर रजा के साथ टीम को संभाला. रजा अर्धशतकीय साझेदारी के बाद 23 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान क्रेग एर्विन ने 54 गेंदों में 58 रन की संभली हुई पारी खेल कर टीम को जीत की देहलीज़ पर ला खड़ा किया. अंत में रयान बुर्ल ने विजयी रन लगाकर टीम को जीत दिलवाई.

गेंदबाज़ी की बात करे तो स्कॉटलैंड के जोश डेवी सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में ... रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये. उनके अलावा ब्रैड व्हेअल और माइकल लास्क एक- एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. मार्क वाट ने कप्तान क्रेग एर्विन का अहम् विकेट अपने नाम किया.

T20 World Cup 2022 Craig Ervine SCO vs ZIM