SCO vs WI: विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे हैं. जिसमें 6 टीमें सुपर 6 का मुकाबला खेल रही है. 1 जुलाई को स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज़ (SCO vs WI)के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज़ को बुरी तरीके से पानी पिला दिया. इस मैच में वेस्टइंडीज़ का बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. शाई होप की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज़ टीम उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रही है. विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज़ का खराब प्रदर्शन जारी है.
SCO vs WI: 181 रनों पर सिमट गई वेस्टइंडीज़
स्कॉटलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए न्योता दिया. बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ब्रैंडन किंग ने 22 रन बनाए. इसके बाद जॉनसन चार्ल्स शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शमरह बुक भी 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज़ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ. स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों ने इस मैच में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. स्कॉटलैंड की घातक गेंदबाज़ी के आगे विंडीज़ की टीम 43.5 ओवर में 181 रनों पर ही ढेर हो गई. विंडीज़ टीम से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए ,उन्होंने 45 रनों की पारी खेली.
SCO vs WI: स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ब्रैंडन मैकमुलेन ने लिए. उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 3.60 की इकॉनमी रेट के साथ 32 रन खर्च कर कुल 3 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ क्रिस सोले ने भी 9 ओवर में 43 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. वहीं स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट और ग्रीव्स ने भी 2-2 विकेट झटके. इस मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़कर इतिहास रच दिया.
वेस्टइंडीज़ का खराब प्रदर्शन जारी
कभी विश्व चैंपियन में शुमार वेस्टइंडीज़ टीम का हाल दिन ब दिन खराब होता जा रहा है. कुछ दिन पहले ज़िम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज़ को बुरी तरीके से हराया था और उसके बाद नीदरलैंड की टीम ने विंडीज़ को सुपर ओवर में करारी हार का स्वाद चखाया था. बहरहाल वेस्टइंडीज़ का सपना विश्व कप 2023 में खेलने का अब अधूरा होते हुए दिखाई दे रहा है.