एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज बेहद शानदार रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 6 मैच हो चुके हैं और इनमें से एक मुकाबला रद्द रहा है. लेकिन, इन सभी मैचों के साथ ही सुपर-4 का रास्ता साफ हो चुका है. कुल 4 टीमे क्वॉलिफाई कर चुके हैं. बीते 5 सिंतबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच क्वॉलिफाई का आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें हार के साथ ही अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं अब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में कुल कितने मैच होंगे और किन टीमों के बीच होगा. इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. तो आइये जानते हैं.
सुपर-4 का पूरा शेड्यूल आया सामने
दरअसल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अब सुपर-4 में पहुंची टीमों के बीच जंग आज से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए सभी टीमे जोरो-शोरो से अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा दमखम झोंक देगी. अभी तक पाकिस्तान ने अपने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. जबकि भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द रहा है. ऐसे में बांग्लादेश को जीत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
सुपर-4 का दूसरा बड़ा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 9 सितंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है. अब तक लंकाई टीम ने अपने एक भी मैच नहीं गंवाए हैं. ऐसे में बांग्लादेश पर लंका टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.
10 और 12 सितंबर को इन टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. इससे पहले 2 सितंबर को खेला गया मैच दोनों के बीच रद्द रहा था. लेकिन उम्मीद है कि 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एक कांटेदार मैच देखने को मिलेगा. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाए. हालांकि भारत के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. इसका अंदाजा पिछले मुकाबले से लगाया जा सकता है.
12 सितंबर को इस टूर्नामेंट का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बीते साल लंकाई टीम ने ही भारत को एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में जीत के लिए भारत को अपना पूरा दमखम झोंकना पड़ेगा.
19 सितंबर को मिलेगा इस टूर्नामेंट का अपना विनर
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के आखिरी 2 मैच 14 और 15 सिंतबर को संपन्न होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को भिड़ंत होगी. इसके बाद अंतिम मैच में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. वहीं 17 सिंतबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. फैंस इस बात की उम्मीद जता रहे हैं कि फाइनल में एक बार फिर भारत और पाक की भिड़ंत देखने को मिल सकती है. इस मुकाबले के साथ ही इस टूर्नामेंट को अपना विनर मिल जाएगा.