New Update
आईपीएल 2024 (IPL 2024)का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला गया था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने थी. केकेआर ने मुकाबला 8 विकेट से जीत कर 17वें सीज़न पर कब्ज़ा जमाया था. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने अपना तीसरा खिताब जीता. हालांकि अब आईपीएल का समापन हो गया है. ऐसे में दर्शकों को अब एक साल बाद आईपीएल का तड़का देखनो को मिलेगा. लेकिन आईपीएल 2024 खत्म होते ही अब मिनी आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान हो गया है.
IPL 2024 के बाद आया मिनी आईपीएल का शेड्यूल
- दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024)के बाद साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. साउथ अफ्रीका लीग को मिनी आईपीएल के नाम से भी जाना है.
- इसमें भारत के अलावा दुनिया के तमाम स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. साल 2025 में इस लीग का तीसरा संस्करण खेला जाएगा. अफ्रीका लीग का पहला मुकाबला 9 जनवरी और आखिरी मुकाबला 8 फरवरी 2025 को खेला जाएगा.
- पूरी दुनिया के खेल प्रेमी इस लीग को काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा इस लीग में पूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं.
सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन ने जीता था दूसरा खिताब
- साउथ अफ्रीका टी-20 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन ने जीतकर खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमाया था.
- फाइनल में केपटाउन ने डरबन सुपर जायंट्स को हराया था. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एडेन मार्करम की अगुवाई वाली केपटाउन ने 20 ओवर में 204/3 रन बनाए थे. जिसके जवाब में डरबन ने 17 ओवर में 115/10 रनों पर सिमट गई थी.
कुल 6 टीमें बनती हैं हिस्सा
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजियां भाग लेती हैं, जिसमें डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, पिटोरिया कैपिटल्स, और सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन हैं. 6 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखनो को मिलता है. इस लीग में साउथ अफ्रीका के अलावा दुनिया में भी खूब प्यार मिलता है.