IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
schedule-of-first-21-matches-of-ipl-2024-announced

IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय और महंगी टी 20 लीग आईपीएल के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के शेड्यूल का लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है. आईपीएल मैनेजमेंट कमेटी ने शेड्यूल से संबंधित अहम ऐलान किया है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ ही दुनियाभर में फैले इस लीग के फैंस का रोमांच भी बढ़ गया है. शेड्यूल के ऐलान के बाद फैंस को इंतजार लीग के शुरु होने का है. आईए आपको शेड्यूल से संबंधित पूरी जानकारी देते हैं.

IPL 2024: शेड्यूल का हुआ ऐलान

IPL 2024: CSK vs RCB IPL 2024: CSK vs RCB

IPL मैनेजमेंट कमेटी ने सीजन के पहले 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है. घोषणा के मुताबिक पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई में सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. दो बड़ी टीमों की टक्कर के साथ शुरु हो रहे इस सीजन का रोमांच मैच दर मैच निश्चित रुप से बढ़ता जाएगा.

IPL 2024: मैचों पर एक नजर

  • 22 मार्च- सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई में
  • 23 मार्च- पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मोहाली में
  • 23 मार्च- केकेआर और एसआरएच के बीच कोलकाता में
  • 24 मार्च- आरआर और एलएसजी के बीच जयपुर में
  • 24 मार्च- जीटी और एमआई के बीच अहमदाबाद में
  • 25 मार्च- आरसीबी और पंजाब के बीच बेंगलोर में
  • 26 मार्च- सीएसके और जीटी के बीच चेन्नई में
  • 27 मार्च- एसआरएच और मुंबई के बीच हैदराबाद में
  • 28 मार्च- आरआर और डीसी के बीच जयपुर में
  • 29 मार्च- आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलोर में
  • 30 मार्च- एलएसजी और पंजाब के बीच लखनऊ में
  • 31 मार्च- जीटी और एसआरएच के बीच अहमदाबाद में
  • 31 मार्च- डीसी और सीएसके के बीच विशाखापत्तनम में
  • 1 अप्रैल- एमआई और आरआर के बीच मुंबई में
  • 2 अप्रैल- आरसीबी और एलएसजी के बीच बेंगलोर में
  • 3 अप्रैल- डीसी और केकेआर के बीच विशाखापत्तनम में
  • 4 अप्रैल- जीटी और पंजाब के बीच अहमदाबाद में
  • 5 अप्रैल- एसआरएच और सीएसके के बीच हैदराबाद में
  • 6 अप्रैल- आरआर और आरसीबी के बीच जयपुर में
  • 7 अप्रैल- एमआई और दिल्ली के बीच मुंबई में
  • 7 अप्रैल- एलएसजी और जीटी के बीच लखनऊ में

IPL 2024: बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान जल्द

MI vs DC MI vs DC

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के साथ ही देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. लीग और चुनाव में सुरक्षा बेहद अहम है. इसके बावजूद लीग को भारत में ही आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है. गृह मंत्रालय, बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी संपर्क में है कि चुनाव के साथ लीग भी सफलता पूर्वक आयोजित हो सके. इसलिए फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल घोषित किया गया है. जल्द ही बाकी मैचों की तारीखें और वेन्यू संबंधित घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की बढ़ी सिरदर्दी, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक दिया धोखा, लगा गया करोड़ों का चूना

CSK vs RCB IPL 2024 IPL 2024 Schedule