ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ये 17 भारतीय खिलाड़ी करेंगे शिरकत, शुभमन, अक्षर, जडेजा, बिश्नोई, कुलदीप....
Published - 16 Sep 2025, 09:45 AM | Updated - 16 Sep 2025, 09:46 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) ने साल 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस साल भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा.
जबकि भारत शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट पहली बार खेलेगा. इस सीरीज के लिए लगभग 17 खिलाड़ियों के नाम को चिन्हिंत कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज टीम इंडिया (Team India) का संभावित दल कैसा हो सकता है ?
Team India गिल कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से खेलगी 5 टेस्ट
भारतीय टीम (Indian Cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा ने मई, 2025 में टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कह दिया. जिसके बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस प्रारूप में नया टेस्ट कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस सीरीज को भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा.
वहीं गिल की अगली परीक्षा टेस्ट की सबसे सफल टीम माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होगी. भारत को साल 2027 में जनवरी-फरवरी में कंगारूओं के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस होम सीरीज में गिल की पूरी कोशिश रहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज की जाए.
अक्षर-बिश्नोई की वापसी, कुलदीप को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के स्पिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन, होम सीरीज में मौका मिल सकता है. भारत में दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
अक्षर पटेल ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 22 पारियों में 45 की औसत से 646 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 55 विकेट लेने में सफल रहे हैं. रवि बिश्नोई ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा किया. अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है. टी20 में विकेट टेकिंग गेंदबाज के रूप में अपनी छवि स्थापित की. इनके अलावा बाएं हाथ स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को मौके मिल सकते हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे एक भी मैच में मौका नहीं मिला.
कुलदीप ने भारत के लिए 13 मैच की 24 पारियों में 56 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध अच्छा रिकॉर्ड है. 2 मैचों की 3 पारियों में 9 बल्लेबाजों का शिकार किया है. जिसकी वजह से उनकी गिनती टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन स्पिनर्स गेंदबाजों में होती है. चयनकर्ता कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड मे शामिल कर सकते हैं. वह अपनी फिरकी से कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम करने का जिगरा रखते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय दल : शुभमन गिल (कप्तान),केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव और रवि बिश्वोई.
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
यह भी पढ़े : 'नो शेक हैंड' की पाकिस्तान सिर्फ इस दिग्गज को दिलवा रहा सजा, बर्बाद कर दिया बचा हुआ पूरा करियर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर