ओलंपिक 2028 के लिए शेड्यूल आया सामने, इन 6 टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे मुकाबले
Published - 15 Jul 2025, 03:24 PM | Updated - 15 Jul 2025, 03:36 PM

Table of Contents
olympics 2028: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आखिरकार ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट का पूरा शेड्यूल सामने आया है। इस खबर से क्रिकेट दिग्गज काफी खुश है।
ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से इस खेल का व्यापकता को लेकर काफी प्रभाव पड़ने वाला है। ओलंपिक 2028 (olympics 2028) में 6 टीमों के बीच में टी-20 फॉर्मेंट में खेल होने वाला है। महिला और पुरुष दोनों वर्गो में क्रिकेट का शेड्यूल सामने आ गया है।
olympics 2028 के लिए क्रिकेट के शेड्यूल आया सामने

ओलंपिक 2028 (olympics 2028) में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है। 128 साल के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हुई है। साथ ही इसका शेड्यूल भी अनाउंस कर दिया गया है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के सभी मैच 12 जुलाई 2028 से लेकर 29 जुलाई 2028 के बीच में खेले जाएंगे।
सभी मैच पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें मेंस और विमेंस की कुल 6-6 टीमें पार्टिसिपेट करने वाली हैं। यानी कि इस खेल में कुल 180 खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
1900 पेरिस ओलंपिक में आखिरी बार खेला गया था क्रिकेट
साल 1900 में जब ओलंपिक का आयोजन पेरिस में हुआ, तब आखिरी बार इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की दो टीमें भिड़ी थीं, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड हासिल किया था। अब एक बार फिर से ओलंपिक (olympics 2028) में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इसके शेडयूल के सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं।
बता दें, ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में हर दिन दो मुकाबले खेले जाने तय हैं। हालांकि, 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। वहीं, महिलाओं के मैचों की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जो 20 जुलाई तक चलेगा। महिलाओं का मेडल मैच 20 जुलाई को होगा। पुरुषों का पहला मैच 22 जुलाई को होगा और मेडल मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि पुरुषों का फाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे।
ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से बढ़ेगी खेल की व्यापकता!
देश में क्रिकेट का अलग जुनून देखने को मिलता है। विश्ल में एशियाई देशों में इस खेल का ज्यादा पंसद किया जाता है। लेकिन अब इसके ओलंपिक में शामिल होने से इसकी व्यापकता बढ़ेगी। साथ ही महिला और पुरुष क्रिकेट के बीच की खाई भी कुछ हद तक भर सकती है।
बता दें, ओलंपिक्स 2028 में 5 नए खेलों को शामिल किया गया है। इनमें क्रिकेट के साथ ही बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश शामिल हैं।
Tagged:
indian cricket team olympics 2028 Paris Olympics 2028 Olympics 2028 Scheduleऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर