बांग्लादेश दौरे के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे ये 3 T20I मुकाबले
Published - 05 Aug 2025, 11:17 AM | Updated - 05 Aug 2025, 11:37 AM

Bangladesh Tour: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड टेस्ट दौरा समाप्त हो चुका है। सीरीज के आखिरी टेस्ट ओवल में जीत के बाद भारतीय टीम ने 2-2 से बराबर कर ली है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश का दौरा करना था। लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को खेलते हुए वो दौरा अगले साल के लिए टाल दिया गया है।
लेकिन अब बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए शेड्यूल का ऐलान हुआ है। बांग्लादेश का ये दौरा एशिया कप 2025 से पहले होने वाला है। इसी के साथ ही इस सीरीज में बांग्लादेश टीम को तीन टी-20 मैच खेलने हैं। जिसके शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। बांग्लादेश टीम कब खेलने वाली है तीन टी-20 मुकाबले और कहां खेले जाएंगे ये मैच? जानिए...
Bangladesh Tour के लिए शेड्यूल का ऐलान

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Tour) के बीच होने वाला लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का दौरा फिलहाल अगले साल के लिए टाला जा चुका है। जिसके बाद अब बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश टीम नीदरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। ये सीरीज इसी महीने के आखिरी में खेली जाने वाली है।
नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच इस द्विपक्षीय सीरीज (Bangladesh Tour) में तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें तीनों मैच 1 से 3 सितंबर के बीच में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले सिलहट में खेले जाएंगे। लेकिन सीरीज से पहले नीदरलैंड 26 अगस्त को ढाका में उतरेगा, जहां वो 30 अगस्त को पहले टी20 मैच से पहले तीन दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे।
नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
Tagged:
bangladesh cricket team cricket news BAN vs NED Bangladesh tour Bangladesh vs Netherlandsऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर