ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान, रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी पकड़ेंगे सिडनी की फ्लाइट
Published - 03 Jul 2025, 04:53 PM | Updated - 03 Jul 2025, 04:59 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर रोहित शर्मा टीम की लीड करते नजर आने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त हमेशा ही काफी रोमांचक होती है। अब कंगारु टीम के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली को खेलता देखने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हैं। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स 16 खिलाड़ियों की टीम को भेजने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का बड़ा ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज को सौंपी कप्तानी
Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है। जहां पर सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर को चौथा स्पॉट और केएल राहुल को पांचवीं पोजिशन बल्लेबाजी के लिए दी जाएगी। इस सीरीज में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर को दी जा सकती है उप-कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने की खबर सामने आई थी। दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद अब श्रेयस को कप्तानी दी जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्हें उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।
CSK को मिलने जा रहा नया कप्तान, गायकवाड़ की जगह इस खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी बना रहे धोनी
इन खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर होगी नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी। इसका मुख्य कारण है कि ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में आईसीसी वनडे विश्वकप में खिलाड़ियों की जगह बनती है या नहीं, ये उनकी परफॉर्मेंस तय करेगी। वहीं, अगर हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में मौका देते हैं, तो हर्षित को भी इस मौके को भुनाना होगा।
गेंदबाजी यूनिट की बात करें, तो ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के साथ ही कुलदीप यादव को भी स्पिनर के तौर पर मौका मिलेगा। वहीं, तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह का नाम इस सीरीज के लिए लगभग पक्का है। इसी के साथ ही सेलेक्टर्स नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की संभावित भारतीय स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी/ वरुण चक्रवर्ती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्टेडियम |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | ऑप्टस स्टेडियम |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडीलेड ओवल |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है।
एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने चुना नया कप्तान, SRH के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर