WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं इंदौर की हार ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों और समीकरण को उलझा दिया है.
जीत फाइनल का टिकट दिला देती
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. पहली पारी में 109 पर सिमटने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 163 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 76 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अगर भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली की तरह इंदौर में भी ऑस्ट्रेलिया को रौंदा होता तो WTC Final का टिकट पा जाती. हालांकि इंदौर टेस्ट के बाद भी टीम इंडिया अंक तालिका में 60.20 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है लेकिन बावजूद इसके उसका फाइनल में पहुँचना अभी तय नहीं है.
ऐसे मिलेगा WTC Final का टिकट
भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इन समीकरण पर गौर करना होगा. अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. अहमदाबाद में हार के बाद भारत को फाइनल के लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के परिणाम का इंतजार करना होगा और ये उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड कम से कम एक मैच जरुर जीते. अहमदाबाद में ड्रॉ भी श्रीलंका की न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को WTC Final में पहुँचा सकता है. हां अगर भारत अहमदाबाद टेस्ट हारती है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हरा देती है तो श्रीलंका WTC Final में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
पिछली बार उपविजेता रहा था भारत
भारत पहली बार 2021 में खेले गए WTC Final में उपविजेता रहा था. कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप को जीता था और इतिहास रचा था. काइल जैमिसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.