अहमदाबाद की हार भी नहीं करेगी टीम इंडिया को WTC से बाहर, इस समीकरण से हर हाल में फाइनल खेलेगा भारत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अहमदाबाद की हार नहीं करेगी टीम इंडिया को WTC Final से बाहर, जानिए भारत के फाइनल खेलने का गणित

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस टेस्ट में ड्रॉ या हार से सिर्फ इस सीरीज के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के भारतीय टीम की उम्मीदों पर भी असर पड़ेगा. भारत के लिए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तो मुश्किल बढ़ाई ही है पड़ोसी देश श्रीलंका ने भी मुश्किलों में इजाफा किया है.

पहले बात चौथे टेस्ट की

India vs Australia, 4th Test, Day 1 Highlights: Usman Khawaja's Ton Guides Australia To 255/4 At Stumps | Cricket News

चौथे टेस्ट में भारत को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज कर आसानी से विश्व टेस्ट चैंपियन सीरीज के फाइनल में जगह बना लेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में जिस तरह बल्लेबाजी की है उसने टीम इंडिया के होश उड़ा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बना कर इस टेस्ट में फिलहाल अपने आप को भारत के मुकाबले मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. अगर भारत अपनी पहली पारी में तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं होता तो भारत को ड्रॉ या हार झेलनी पड़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौर से बाहर हो जाएगी.

श्रीलंका से खतरा

SL vs NZ 1st Test: Sri Lanka raise Team India's worries; SL vs NZ 1st Test Sri Lankan team sounded the alarm bells for the Indian team in terms of WTC 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज शुरु हो चुकी है जिस पर इंडिया की नजर है. पहले टेस्ट के दो दिनों के अंदर जो खेल श्रीलंका ने दिखाया है वो भारत के लिए खतरा है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पहली पारी में 355 का स्कोर बनाया है वहीं न्यूजीलैंड के 162 पर 5 विकेट गिराकर मजबूत स्थिति में पहुँच गया है. श्रीलंका को इस टेस्टस के बाद एक और टेस्ट खेलना है. अगर लंका दोनों टेस्ट जीतने में कामयाब रही तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी होगी.

ऐसा फाइनल खेल सकती है टीम इंडिया

India vs Australia Highlights 4th Test, Day 2: IND reach 36/0 at Stumps after Ashwin takes 6 to bowl out AUS for 480 | Hindustan Times

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट हार जाता है तो फिर WTC Final के लिए श्रीलंका न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज पर निर्भर होना होगा. भारतीय फैंस को ये दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड श्रीलंका को 2-0 से ये सीरीज हरा दे लेकिन श्रीलंका के अभी मैच के हालत देखने के बाद श्रीलंका यदि एक टेस्ट जीतता है जबकि दूसरा हारता है या ड्रॉ रहता है तब उनके प्वाइंट्स 52.77 या 55.55 होंगे.वहीं भारत मैच हार जाती है तो प्वॉइंट्स 56.9 होगा और यदि ड्रॉ रहता है तब भारत 58.7 होगा. साफ शब्दों मे कहे तो यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता है तब ही भारत रेस से बाहर होगा क्योंकि तब श्रीलंका टीम के प्वॉइंट्स 61.1 हो जाएंगे.

ये भी पढे़ं- VIDEO: “हिल मत बिल्कुल वहां से”, रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर का पिछवाड़ा पकड़कर सिली पॉइंट पर किया खड़ा, तो विराट की छूट गई हंसी

ind vs aus WTC Final SL vs NZ