इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड द्वारा किए करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश, जांच के बाद जेल पहुंचे प्रेजिडेंट समेत ये अधिकारी
Published - 11 Jul 2025, 03:26 PM

Table of Contents
England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड 1-1 से बराबरी पर है। अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया का तीसरा टेस्ट जारी है। लेकिन भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच में भारत में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पर बीसीसीआई ने करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश किया है। सिर्फ ये ही नहीं इसकी जांच के बाद बोर्ड के प्रेसिडिंट के साथ ही तमाम अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा है।
England Tour बीच हुआ करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है। जहां पर भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लॉर्ड्स टेस्ट के शुरुआत के साथ ही भारत में करोड़ों के स्कैम का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना अपराध जांच विभाग ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव समेत कई पदाधिकारियों को बुधवार रात को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लेने के बाद अधिकारियों से आईपीएल टिकट घोटाले को लेकर पूछताछ की गई है। एचसीए के कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांटे, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी वाइफ कविता से भी पूछताछ की गई। इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है।
2.32 करोड़ के घपले का है मामला
तेलंगाना अपराध जांच विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कथित हेराफेरी कम से कम 2.32 करोड़ रुपये की थी। कथित हेराफेरी 6 मामलों में हुई। एफआईआऱ में लिखी जानकारी के मुताबिक, इतनी बड़ी रकम में खरीदी गई गेंदों की संख्या सिर्फ 1340 थी। इस खरीद में राव ने निविदा प्रक्रिया का उल्लंघन किया और स्टॉक रजिस्टर नहीं रखा। वहीं, नए एयर कंडीशनर पर कथित तौर पर 11.85 लाख रुपये खर्च किए गए बताए गए हैं। आईपीएल 2023-24 और 2024-25 के लिए प्लंबिंग सामग्री की खरीद में कथित तौर पर 21.7 लाख रुपये की हेराफेरी की गई। वहीं, बिजली के खर्चों में 6.85 लाख रुपये की हेराफेरी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद पर भी लग चुके हैं आरोप
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद पर पदाधिकारियों को रोकने का आरोप लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईडी ने राव और एचसीए के अन्य गिरफ्तार पदाधिकारियों पर सनराइजर्स हैदराबाद के पदाधिकारियों को कथित तौर पर गलत तरीके से रोकने का भी आरोप लगाया है। साथ ही उनपर धमकाने का भी आरोप लगाया गया था।
Hyderabad Cricket Association (HCA) president Jaganmohan Rao, secretary Devaraj, treasurer CJ Srinivas, and CEO Sunil Kante arrested_
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) July 9, 2025
_Serious allegations including forcing SRH management to provide complimentary tickets beyond quota during IPL and misusing association funds_
Tagged:
Ind vs Eng England tour Hyderabad Cricket Associationऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर