इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड द्वारा किए करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश, जांच के बाद जेल पहुंचे प्रेजिडेंट समेत ये अधिकारी

Published - 11 Jul 2025, 03:26 PM

Scam worth crores exposed by Board during England tour, these officials including President sent to jail after investigation

England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड 1-1 से बराबरी पर है। अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया का तीसरा टेस्ट जारी है। लेकिन भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच में भारत में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पर बीसीसीआई ने करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश किया है। सिर्फ ये ही नहीं इसकी जांच के बाद बोर्ड के प्रेसिडिंट के साथ ही तमाम अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- जिसे टीम इंडिया ने समझा अपना ब्रह्मास्त्र, उसी ने England Tour पर अपने प्रदर्शन से किया शुभमन को निराश

England Tour बीच हुआ करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश

Scam Worth Crores Exposed By Board During England Tour These Officials Including President Sent To Jail After Investigation

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है। जहां पर भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लॉर्ड्स टेस्ट के शुरुआत के साथ ही भारत में करोड़ों के स्कैम का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना अपराध जांच विभाग ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव समेत कई पदाधिकारियों को बुधवार रात को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी-उपकप्तानी

हिरासत में लेने के बाद अधिकारियों से आईपीएल टिकट घोटाले को लेकर पूछताछ की गई है। एचसीए के कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांटे, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी वाइफ कविता से भी पूछताछ की गई। इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है।

2.32 करोड़ के घपले का है मामला

तेलंगाना अपराध जांच विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कथित हेराफेरी कम से कम 2.32 करोड़ रुपये की थी। कथित हेराफेरी 6 मामलों में हुई। एफआईआऱ में लिखी जानकारी के मुताबिक, इतनी बड़ी रकम में खरीदी गई गेंदों की संख्या सिर्फ 1340 थी। इस खरीद में राव ने निविदा प्रक्रिया का उल्लंघन किया और स्टॉक रजिस्टर नहीं रखा। वहीं, नए एयर कंडीशनर पर कथित तौर पर 11.85 लाख रुपये खर्च किए गए बताए गए हैं। आईपीएल 2023-24 और 2024-25 के लिए प्लंबिंग सामग्री की खरीद में कथित तौर पर 21.7 लाख रुपये की हेराफेरी की गई। वहीं, बिजली के खर्चों में 6.85 लाख रुपये की हेराफेरी हुई है।

सनराइजर्स हैदराबाद पर भी लग चुके हैं आरोप

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद पर पदाधिकारियों को रोकने का आरोप लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईडी ​​ने राव और एचसीए के अन्य गिरफ्तार पदाधिकारियों पर सनराइजर्स हैदराबाद के पदाधिकारियों को कथित तौर पर गलत तरीके से रोकने का भी आरोप लगाया है। साथ ही उनपर धमकाने का भी आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें- England Tour के बीच हुआ ऐलान, श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 खिलाड़ी, रोहित-गिल-बुमराह समेत ये 7 दिग्गज बाहर

Tagged:

Ind vs Eng England tour Hyderabad Cricket Association
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर