BREAKING NEWS: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यी भारतीय टीम घोषित, इन 2 खिलाड़ियों की लम्बे समय बाद टीम में हुई वापसी

Published - 23 Dec 2017, 03:23 PM

खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए आज 23 दिसम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. काफी लम्बे समय क्रिकेट के बाजार में एशेज सीरीज के बाद सिर्फ इसी दौरे को लेकर बातें चल रही हैं. दुनियाभर के क्रिकेट जानकार बड़ी ही बेसब्री और काफी उत्सुकता के साथ इस दौरा का इंतजार कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किये गये हैं. टीम की अगुवाई चैंपियन विराट कोहली की करते हुए दिखाई देगे. वही उपकप्तानी का कार्यभार रोहित शर्मा को ही सौपा गया हैं.

टीम में तेज गेंदबाजो के रूप में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार की वापसी देखने को मिली हैं. साथ ही अन्य तेज गेंदबाजो में मोहम्मद शमी, शार्दुल और उमेश यादव को जगह मिली हैं.

कैसा हैं कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच और 6 वनडे खेलती हुई दिखाई देगी. टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार, 5 जनवरी से होगी और पहला टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जायेंगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार, 13 जनवरी से सेंचुरीयन और अंतिम टेस्ट मैच बुधवार, 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जायेंगा.

जानकी दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय 1 फरवरी को खेला जायेंगा. अन्य वनडे 4, 7, 10, 13 और 16 के भीतर खेले जायेंगे.

यहाँ देखे वनडे टीम:

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर