2-0 से श्रीलंका ने दिया साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त

Published - 23 Jul 2018, 02:25 PM

खिलाड़ी

श्रीलंका और साऊथ अफ्रिका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दुसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने साऊथ अफ्रिका को करारा झटका देते हुए यह मैच 199 रनों से अपने नाम कर लिया है. यह मैच 20 जुलाई से खेला जा रहा था.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 104.1 ओवर का खेल खेलते हुए अपने 10 विकेट पर 338 रन बनाए.

Dimuth Karunaratne stitched a half-century stand with Angelo Mathews but fell short of his century

श्रीलंका की पहली पारी:

श्रीलंका के तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा धनन्जय ने 60 रनों की पारी खेली, जबकि दनुश्का ने 57 रन और दीमुथ ने 53 रन बांये, इसके अलावा अकिल 43 रन और रोषेना सिल्वा 22 रन बनाए.

Keshav Maharaj bagged three wickets in the innings and finished with 12 from the match - a game in which only 15 Sri Lankan wickets fell

अगर पहली पारी में साऊथ अफ़्रीकी गेंदबाजी के बारे में बात की जाये तो डेल स्टेन ने 17 ओवर में 60 रन दिए जबकि रबाडा ने 20 ओवर में मात्र 55 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा केसव महाराज ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 41.1 ओवर में 129 रन देकर 9 विकेट लिए.

साऊथ अफ्रीका की पहली पारी:

अगर साऊथ अफ़्रीकी टीम की पहली पारी की बात की जाये तो साऊथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में मात्र 124 रन पर ही पूरी टीम 34.5 ओवर में ही सिमट गयी. साऊथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा फाफ डूप्लेसी ने 48 रनों की पारी खेली, और डी कॉक ने 32 रन की और बाकि खिलाड़ियों

श्रीलंका दूसरी पारी:

श्रीलंका ने अपने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 81 ओवर का खेल खेलते हुए 5 विकेट के नुकशान पर 275 रन बनाए जिसमे श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा दीमुथ ने 85 रन बनाए जबकि अंगेलो मैथ्यू ने 71 रन बनाए वहीँ दनुश्का ने 61 रन बनाए.

Akila Danjaya struck twice in two deliveries, dismissing Hashim Amla and Keshav Maharaj

साऊथ अफ्रीका की दूसरी पारी:

साऊथ अफ्रिका ने अपने दूसरी पारी में 86.5 ओवर में 290 रन के स्कोर पर पूरी टीम आल आउट हो गय. अफ्रीका के तरफ से दुसरे पारी में सबसे ज्यादा थयूनिस ने 101 रनों की पारी खेली जबकि टेम्बा 63 रन और डीन एल्गर ने 37 रन बनाए.

इस तरह से श्रीलंका और साऊथ अफ्रीका के बीच दुसरे टेस्ट मैच का समापन हो गया और श्रीलंका ने साऊथ अफ्रिका को इस टेस्ट मैच में 199 रन से जीत लिया.

Tagged:

श्रीलंका टेस्ट मैच
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.