हार्दिक पांड्या ने रातों-रात बदली बिहार के इस गरीब लड़के की किस्मत, हार के बाद भी बना गए करोड़पति

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
हार्दिक पांड्या ने रातों-रात बदली बिहार के इस गरीब लड़के की किस्मत, हार के बाद भी बना गए करोड़पति

Hardik Pandya: क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है. इस खेल से कई खिलाड़ियों की जिन्दगी रातों रात बदल गयी. लेकिन आज एक आम आदमी की किस्मत भी क्रिकेट की वजह से अचानक ही बदल गयी. बिहार के रहने वाले सौरभ कुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से अब करोड़पति बन गये हैं. कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले सौरभ ने आज एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन के चलते अपना पूरा जीवन ही बदल लिया है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

Hardik Pandya ने बनाया करोड़पति

Hardik Pandya

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सौरभ ने इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर दांव खेलकर अपनी किस्मत बदल ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज के मैच में भारत टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, गेंदबाज उमेश यादव को अपनी टीम में शामिल किया था.

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी विकेटकीपर एम. एस स्मिथ, टी डेविड, सी ग्रीन, गेंदबाज जे हेजली ऑड और नाथन इल्स के बेहतर प्रदर्शन पर अपनी किस्मत आजमाई थी और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया था. उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के चलते सौरभ को 1 करोड़ का इनाम मिला. उसने बताया कि उनके खाते में करीब 70 लाख रुपये आ चुके हैं. करीब 30 लाख रुपये टैक्स के रूप में काटे गए हैं.

ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर ट्यूशन से चलाते है घर

publive-image

सौरभ ने अपने इंटरव्यू में बताया की वो साल 2019 से ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस दौरान वो कई बार हजारों रुपए जीत और हार चुके है. बता दें कि सौरभ ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है.

चारपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव निवासी विंकटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ने गेमिंग एप पर दूसरे नाम से अपना यूजर आईडी बनाया है. उनका नाम जय कंस ब्रह्म बाबा है. IND vs AUS मैच के बाद विनर की लिस्ट में देखे तो उनका नाम सबसे ऊपर नज़र आता है और इनाम में 1 करोड़ रूपये की राशी भी लिखी हुई है.

hardik pandya india cricket team ind vs aus IND vs AUS 1st T20