बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने NCA के कार्यभार की जिम्मेदारी को संभालने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दे दिया है. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लेकर काफी लंबे समय से ये खबर आ रही थी राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के कोच बनने बाद एनसीए की जिम्मेदारी वही संभालेंगे. ऐसे में बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने पूरी जानकारी दी है. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ बताया है इसके बारे में हम इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे है.
एनसीए पद के लिए कंफर्म हुई दावेदारी
दरअसल पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ही नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के खाली पद का कार्यभार संभालेंगे. इस बारे में एएनआई की ओर से ऑफिशियल जानकारी दी गई है. बोर्ड के अध्यक्ष हमेशा से ही ये बात खुलकर कहते रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की भलाई के लिए पूर्व क्रिकेटरों को सिस्टम में आना चाहिए.
जानकारी माने तो सिर्फ सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ही नहीं बल्कि बोर्ड के सचिव जय शाह और अन्य सीनियर अधिकारी भी चाहते थे कि लक्ष्मण ही एनसीए के हेड के तौर पर काम करें. इससे पहले बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये कहा गया था कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि लक्ष्मण के बोर्ड अध्यक्ष से खास संबंध हैं. यह बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन होगा कि दोनों भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम करें.
एनसीए के पदभार को संभालेंगे लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से वो टीम इंडिया के साथ हेड कोच के तौर पर अपने काम की शुरूआत करेंगे. द्रविड़ इस पर नियुक्त होने के बाद अपने रोडमैप का जिक्र कर चुके हैं कि वो कैसे पूर्व कोच रवि शास्त्री की बनाई हुई विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं. ऐसे में अब ये बात भी लगभग साफ कर दी गई है कि वीवीएस लक्ष्मण ही एनसीए की कमान संभालेंगे.
इस बारे में जब ANI ने सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) से पूछा तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया. हालांकि सूत्रों ने बताया, 'सौरव और जय दोनों चाहते हैं कि लक्ष्मण एनसीए की भूमिका निभाएं. लेकिन, आखिरी फैसला भारत के पूर्व क्रिकेटर को ही लेना होगा. क्योंकि उनकी एक यंग फैमिली भी है. वह निस्संदेह इस भूमिका के लिए दौड़ में सबसे आगे रहने वाले हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कैसे उन्हें द्रविड़ के साथ लिए जाना जाता है. भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की दिशा में उन दोनों का एक साथ काम करना सही संयोजन होगा.'