लगातार कप्तान बदले जाने पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले - "ये फायदेमंद साबित होगा"

Published - 16 Aug 2022, 12:54 PM

लगातार कप्तान बदले जाने पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले - "ये फायदेमंद साबित होगा"

Sourav Ganguly: पिछले साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिला है. विराट कोहली के टी20 कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को टीम का नियमित कप्तान बनाया गया लेकिन पिछले 10 महीनों में भारतीय टीम 8 अलग-अलग कप्तान के नेतृत्व में खेल चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया में हो रहे कप्तानी में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.

Sourav Ganguly ने कप्तानी पर दिया सवाल

Saurav Ganguly

रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान बना दिया गया है, लेकिन पिछली लगभग 3 सीरीजों में टीम हर बार नए कप्तान की अगुवाई में में टीम खेलती नज़र आई है. बोर्ड के इस फैसले की आलोचना के चलते पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कप्तानी में बदलव को टीम के लिए ही नहीं खिलाड़ियों के लिए भी फायदेमंद बताया है. उन्होंने कहा,

'रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. अगर आप ज्यादा खेलते हैं तो चोटिल होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में आपको खिलाड़ियों के लिए इंजरी ब्रेक भी रखना पड़ता है.'

Saurav Ganguly
Saurav Ganguly

इसके अलावा दादा (Saurav Ganguly) ने इस बदलाव को युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद बताया है. उन्होंने कहा है की इस तरह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिलता है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा,

'यह युवा खिलाड़ियों के लिए आगे आने का मौका होता है. हमने नए खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में सीरीज जीत ली है. इंडिया के पास ऐसे 30 खिलाड़ी हैं जो कि नेशनल टीम के लिए खेल सकते हैं.'

बार बार बदलाव पर उठे थे बड़े सवाल

जैसा की हम बता चुके हैं जनवरी महीने में विराट कोहली के इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. इसके बाद चोटिल होने के चलते रोहित की जगह राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी. उसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋषभ पंत को टीम कमान मिली.

हार्दिक ने आयरलैंड में दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जबकि धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी की. बार-बार कप्तान बदले जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और पूर्व सिलेक्टर सबा करीम ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने कहा,

''इस तरह से कप्तान बदले जाने के फैसले पर सवाल खड़े होते हैं. आपको टीम में ऐसा माहौल बनाने की जरूरत नहीं है. एक कप्तान आगे के मैचों के लिए प्लान बनाता है. लेकिन आप हर सीरीज में कप्तान बदल रहे हैं.''

Tagged:

Rohit Sharma aakash chopra saurav ganguly