Rahul Dravid को उनके बेटे के कहने पर बनाया गया है टीम इंडिया का कोच, सौरव गांगुली के इस मजाकिए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं फैन्स

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rahul Dravid

ICC T20 World cup 2021 में भारतीय टीम के अभियान को समाप्त होते ही टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. जिसके बाद भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया.जिनकी अगुवाई में पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को हेड कोच बनाने में बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का बड़ा हाथ है और एक समारोह में उनसे इस मसले पर सवाल भी पूछा गया. सौरव गांगुली ने शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने पर मजाक ही मजाक में ऐसी बात कही जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Rahul Dravid को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का फैसला उनके बेटे के कहने पर किया: सौरव गांगुली

Team India coach Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम के हेड कोच बनाए जाने के सवाल का जवाब बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और उनके साथी खिलाड़ी सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा, मुझे राहुल द्रविड़ के बेटे का फोन आया और उसने कहा कि मेरे पापा को ले जाओ क्योंकि वो बहुत सख्त हैं. इसके बाद मैंने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का फैसला किया.

द्रविड़ और गांगुली दोनों अपने समय में भारतीय बल्ल्लेबाजी क्रम के एक अहम् सदस्य रह चुके है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजी क्रम के "फैब फोर" का हिस्सा रह चुके है.

उन्हें मनाने के लिए नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत

Rahul Dravid

सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की टांग तो खींची लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि लंबी दोस्ती की वजह से उन्हें हेड कोच बनने के लिए राजी करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. गांगुली ने कहा, ‘हम साथ ही बड़े हुए. साथ ही क्रिकेट खेले. इसलिए उन्हें मनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.’ बता दें राहुल द्रविड़ लंबे समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी की जिम्मेदारी को संभल रहे थे. इसके अलावा वो अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच भी रहे. हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ वो बतौर हेड कोच गए थे. लेकिन अब द्रविड़ को अगले 2 सालों के लिए फुल टाइम हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड सीरीज के साथ शुरू हो जाएगा द्रविड़ का कार्यकाल

Rahul Dravid

17 नवम्बर को जयपुर में होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले टी20 मुकाबलें के साथ इस सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इसी के साथ बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा. जयपुर के बाद दूसरा T20 मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा.जबकि तीसरा T20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. T20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है. पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर और दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच होगा.

Ravi Shastri Rahul Dravid bcci saurav ganguly IND vs NZ ICC T20 World Cup 2021