सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानें बीसीसीआई अध्यक्ष के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट

Published - 03 Jan 2021, 08:10 AM

खिलाड़ी

नए साल की शुरूआत के साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को तब बड़ा झटका लगा, जब ये खबर तेजी से सुर्खियों में आई कि, बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसी बीच सौरव गांगुली के कोरोना रिपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट

saurav ganguly

दरअसल वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराए गए सौरव गांगुली की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. लेकिन इस बीच उनकी कोरोना रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. जिसके मुताबिक अध्यक्ष इस महामारी से संक्रमित नहीं हैं. फिलहाल 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में चल रहा है.

शनिवार को आई खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली उस वक्त जिम में चक्कर खाकर गिर पड़े थे, जिस दौरान वो वर्क आउट कर रहे थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. जहां पर वो कई डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे सौरव गांगुली

saurav ganguly

सीने में दर्द होने के कारण शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई है. इसके बाद से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों की ओर जारी किए गए बयान के मुताबिक सौरभ गांगुली के हार्ट में तीन ब्लॉकेज थे. सर्जरी के बाद ही उनके हालत में सुधार है.

हालांकि सौरव गांगुली की तबीयत को लेकर आई खबर के बाद से ही फैंस और क्रिकेट दिग्गज समेत राजनीतिक चेहरे भी लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर चुके हैं. शनिवार को वीरेंद्र सहवाग से लेकर बीसीसीआई, आईसीसी, विराट कोहली, ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी.

सौरव गांगुली को जल्द अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

saurav ganguly

फिलहाल फैंस के लिए सौरव गांगुली से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है, कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई अध्यक्ष को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो अब बीसीसीआई से जुड़े काम पर ध्यान देंगे.

हालांकि कुछ दिनों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा बन सकते हैं. लेकिन अभी तक ऐसी किसी भी खबर पर सौरव गांगुली ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

Tagged:

सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष