Saurav Chauhan Biography: सौरव चौहान का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 29 Aug 2024, 11:45 AM | Updated - 05 Aug 2025, 05:48 PM

Saurav Chauhan Biography

सौरव चौहान का जीवन परिचय (Saurav Chauhan Biography In Hindi):

सौरव चौहान, एक युवा और प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. सौरव चौहान तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गुजरात की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.

सौरव चौहान का जन्म और परिवार (Saurav Chauhan Birth and Family):

Saurav Chauhan Family
Saurav Chauhan Family

क्रिकेटर सौरव चौहान का जन्म 27 मई 2000 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उनके पिता का नाम दिलीप चौहान है, जो अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के स्टेडियम में काम करते थे और उनकी मां एक गृहणी है. सौरव की एक छोटी बहन भी है. हालांकि, चौहान ने अपने परिवार की जानकारी काफी सीमित रखा है. सौरव को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था. उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सौरव चौहान बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Saurav Chauhan Biography and Family Details):

सौरव चौहान का पूरा नामसौरव चौहान
सौरव चौहान का डेट ऑफ बर्थ27 मई 2000
सौरव चौहान का जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात, भारत
सौरव चौहान की उम्र24 साल
सौरव चौहान की भूमिकाटॉप ऑर्डर बल्लेबाज
सौरव चौहान के पिता का नामदिलीप चौहान
सौरव चौहान की माता का नामज्ञात नहीं
सौरव चौहान की बहन का नामज्ञात नहीं
सौरव चौहान की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
सौरव चौहान की गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नहीं

सौरव चौहान का लुक (Saurav Chauhan Looks):

रंगगोरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई6 फुट 2 इंच
वजन65 किलोग्राम

सौरव चौहान की शिक्षा (Saurav Chauhan Education):

सौरव चौहान की शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद के एक निजी स्कूल में हुई. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई GLS कैंपस से पूरी की. इसके अलावा, सौरव के शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में जानकारी नहीं है.

सौरव चौहान का घरेलू क्रिकेट करियर (Saurav Chauhan Domestic Cricket Career):

Saurav Chauhan
Saurav Chauhan

सौरव चौहान ने 2021 में गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 4 नवंबर 2021 को सौरव ने 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 40 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने केरल के खिलाफ 9 विकेट से मैच जीता. इसके बाद, उन्होंने 11 दिसंबर 2021 को 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए में डेब्यू किया.

2022-23 रणजी ट्रॉफी के दौरान, सौरव ने 24 फरवरी 2022 को केरल के खिलाफ गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने 16 अक्टूबर 2023 को रांची में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर खूब सुर्खियों बटोरीं. बता दें कि, सौरव ने अब तक 6 प्रथम श्रेणी मैचों में 69.23 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. जबकि 13 लिस्ट ए मैचों में 116.95 के स्ट्राइक रेट से 476 रन बनाए हैं.

सौरव चौहान का आईपीएल करियर (Saurav Chauhan IPL Career):

Saurav Chauhan
Saurav Chauhan

सौरव चौहान को आईपीएल 2024 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, नीलामी की शुरुआत में वह अनसोल्ड रहे थे. सौरव चौहान ने 6 अप्रैल 2024 को राजस्थान खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, मैच में वह 9 रन बनाकर आउट हो गए. अपने डेब्यू सीजन में, उन्होंने 3 मैच खेले और सिर्फ 18 रन बनाए.

सौरव चौहान का डेब्यू (Saurav Chauhan Debut):

  • प्रथम श्रेणी – 24-27 फरवरी 2022 को केरल के खिलाफ, राजकोट में
  • लिस्ट ए – 11 दिसंबर 2021 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ, मुंबई में
  • टी20 – 04 नवंबर 2021 को केरल के खिलाफ, दिल्ली में
  • आईपीएल – 06 अप्रैल 2024 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, जयपुर में

सौरव चौहान का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Saurav Chauhan Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
प्रथम श्रेणी (FC)6102257325.0069.2302306
लिस्ट ए (List A)131347614143.27116.95223821
टी20 (T20)222248284*25.36150.62043926
आईपीएल (IPL)331896.0120.00011

सौरव चौहान के रिकॉर्ड्स (Saurav Chauhan Records List):

  • सौरव चौहान के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गुजरात के लिए सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.

सौरव चौहान की गर्लफ्रेंड (Saurav Chauhan Girlfriend):

भारतीय क्रिकेटर सौरव चौहान की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो, वह फिलहाल सिंगल हैं और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं.

सौरव चौहान की नेटवर्थ (Saurav Chauhan Net Worth):

Saurav Chauhan
Saurav Chauhan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के युवा बल्लेबाज सौरव चौहान के पास लगभग 50-80 लाख रुपये की कुल नेटवर्थ है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है. वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलकर अच्छी खासी कमाई करते हैं. 2024 आईपीएल सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, सौरव चौहान के घर और अन्य संपत्तियों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

  • कुल नेटवर्थ – 50-80 लाख रुपये
  • आईपीएल – 20 लाख रुपये

सौरव चौहान के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Saurav Chauhan):

  • भारतीय युवा क्रिकेटर सौरव चौहान का जन्म 27 मई 2000 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उन्होंने महज 6 साल उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
  • सौरव चौहान ने 4 नवंबर 2021 को 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के खिलाफ गुजरात के लिए अपना टी20 डेब्यू किया.
  • अपने डेब्यू मैच में ही, सौरव ने अर्धशतक जड़ा और 40 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की बनाकर अपनी टीम को केरल के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की.
  • सौरव ने 24 फरवरी 2022 को 2022-23 रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • चौहान पहली बार तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने 16 अक्टूबर 2023 को रांची में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गुजरात के लिए सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.
  • 2024 आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
  • सौरव ने 06 अप्रैल 2024 को राजस्थान खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, मैच में वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

सौरव चौहान की पिछली 10 पारियां (Saurav Chauhan last 10 Innings):

मैचरनप्रारूपतारीख
आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद0टी2015 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस9टी2011 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स9टी2006 अप्रैल 2024
गुजरात बनाम बंगाल53लिस्ट ए09 दिसंबर 2023
गुजरात बनाम हिमाचल प्रदेश0लिस्ट ए05 दिसंबर 2023
गुजरात बनाम यूपी0लिस्ट ए29 नवंबर 2023
गुजरात बनाम अरुणाचल प्रदेश18*लिस्ट ए27 नवंबर 2023
गुजरात बनाम राजस्थान5लिस्ट ए25 नवंबर 2023
गुजरात बनाम असम108*लिस्ट ए23 नवंबर 2023
गुजरात बनाम यूपी32टी2031 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको सौरव चौहान का जीवन परिचय (Saurav Chauhan Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Tagged:

royal challengers banglore Saurav Chauhan