रोहित-द्रविड़ ने नहीं समझा किसी लायक, उसी जयदेव उनादकट ने रणजी फाइनल में काटा बवाल, 9 विकेट लेकर सौराष्ट्र को बनाया चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ranji Trophy: उनादकट की घातक गेंदबाजी के आगे मनोज तिवारी की टीम ने टेके घुटने, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र ने 9 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

Jaydev Unadkat: घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी माने जाने वाली रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को उसका नया विजेता मिल गया है. बंगाल के ईडेन गार्डेन में खेले गए फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल (SAU vs BEN) को उसी के घर में 9 विकेट से करारी मात देते हुए रणजी ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सौराष्ट्र की जीत के हीरो रहे कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) जिन्हें पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया था. रणजी फाइनल में अपने प्रदर्शन से उनादकट (Jaydev Unadkat) ने ये दिखाया कि वे कितने उपयोगी गेंदबाज हैं.

उनादकट की बेहतरीन गेंदबाजी

Image

टीम इंडिया से रिलीज होने के बाद उनादकट (Jaydev Unadkat) ने सौराष्ट्र की कप्तानी संभाली और अपनी तूफानी और खतरनाक गेंदबाजी से टीम को चैंपियन बना दिया. उनादकट ने मैच में कुल 9 विकेट झटके. पहली पारी में 3  विकेट लेने वाले उनादकट दूसरी पारी में बंगाल पर कहर बनकर टूटे और 6 विकेट झटके. उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सौराष्ट्र बनीं रणजी चैंपियन

सौराष्ट्र बनीं रणजी चैंपियन सौराष्ट्र बनीं रणजी चैंपियन

इडेन गार्डेन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली सौराष्ट्र ने बंगाल को 174 पर समेट दिया. इसके बाद पहली पारी में 404 रन बनाकर बंगाल पर 230 रनों की मजबूत बढ़त ली. उनाटकट की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने बंगाल को दूसरी पारी में 241 पर समेट दिया. जीत के लिए मिले 12 रन के लक्ष्य को सौराष्ट्र ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाकर हासिल किया और 9 विकेट से बंगाल को हराया. जीत के साथ ही सौराष्ट्र रणजी चैंपियन बन गई. ये पिछले 3 सीजन में सौराष्ट्र का दूसरा रणजी टाइटल है.

सौराष्ट्र के लिए शानदार रहा सीजन

जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र के लिए ये घरेलू सीजन शानदार रहा है. रणजी चैंपियन बनने से पहले सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता भी रह चुकी है. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराया था. शेल्डन जैक्सन के 133 रनों की मदद से सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को फाइनल में 5 विकेट से हराया था.

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ को बुरे वक्त में मिला अर्जुन तेंदुलकर का साथ, दोस्ती की मिसाल देते हुए कही दिल छू लेने वाली बात

Ranji trophy जयदेव उनादकट Jaydev Unadkat Ranji Trophy 2023