पाकिस्तान को करारी मात देकर Saurabh Netravalkar ने लिया 14 साल पुराना बदला, USA की जीत ने भारतीय फैंस को दिया तोहफा
पाकिस्तान को करारी मात देकर Saurabh Netravalkar ने लिया 14 साल पुराना बदला, USA की जीत ने भारतीय फैंस को दिया तोहफा

Saurabh Netravalkar: 6 जून को अमेरिका और पाकिस्तान (USA vs PAK) के बीच टी-20 विश्व कप 2024 में मुकाबला खेला गया. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के ज़रिए आया. साल 2009 में टी-20 विश्व कप अपने नाम करने वाली पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

यूएसए के तेज गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar)जीत के हीरो रहे, जिन्होंन सुपर ओवर मुकाबले में 18 रनों को डिफेंड कर यूएसए को जीत दिलाई. हालांकि अपनी गेंदबाज़ी के दमपर पाकिस्ताम को कुचलने वाले सौरभ नेत्रवलकर ने आखिरकार पाकिस्तान से 14 साल पुराना बदला ले लिया.

यूएसए को मिली शानदार जीत

  • इस मैच में पाकिस्तान की ओर से खराब प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल नहीं किया, जिसकी वजह से विश्व विजेता पाकिस्तान को इस मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी.
  • मुकाबला जब सुपर ओवर तक पहुंचा तब यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को धूल चटा दी.
  • उन्होंने आखिरी ओवर में 18 रनों को डिफेंड करते हुए 13 रन खर्च कर 1 विकेट भी अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 2 विकेट भी झटके थे.

पाकिस्तान से लिया 14 साल पुराना बदला

  • दरअसल साल 2010 में सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar)भारतीय अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अंडर19 विश्व कप प्रतियोगित 2010 में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया था.
  • उस भारतीय टीम का हिस्सा सौरभ नेत्रवलकर भी रहे थे. लेकिन अब उन्होंने अब यूएसए की ओर से हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान को रौंद दिया.
  • उस मैच में भी सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन देकर 1 विकेट भी झटका था. हालांकि अब पाकिस्तान को 14 साल बाद रौंदकर उन्होंने अपना पुराना हिसाब किताब पुरा किया.

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के साथ भी खेल चुके हैं

  • दरअसल साल 2010 में भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में खेलने वाले सौरभ सीनीयर टीम में जगह नहीं बना पाए. घरेलू टूर्नामेंट खेलने के बाद उन्होंने आखिरकार देश छोड़ने का फैसला किया और यूएसए की टीम में शामिल हुए.
  • उन्होंने  साल 2010 में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल,संदीप शर्मा के साथ ही भारतीय टीम के लिए अंडर 19 विश्व कप खेला था.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सड़कों में जश्न मनाते नजर आए फैंस, वायरल हुआ VIDEO