W,W,W,W,W... वायुसेना के जवान ने अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां, अकेले ही आधी टीम पर पड़ा भारी, 5 विकेट लेकर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

author-image
Nishant Kumar
New Update
W,W,W,W,W... वायुसेना के जवान ने अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां, अकेले ही आधी टीम पर पड़ा भारी, 5 विकेट लेकर खटखटाया Team India का दरवाजा

Team India:भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी मैदान पर खेला जा रहा है. एक तरफ भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमें अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं. वही उधर, इंडिया ए और इंग्लैंड इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला गया. इस मैच को मेजबानों ने पारी और 16 रन से मात दे दी है. इस जीत में सबसे अहम भूमिका वायुसेना के जवान रह चुके एक खिलाड़ी ने निभाई.

वायुसेना के जवान की Team India में एंट्री पक्की

Saurabh Kumar (2)

दरअसल, इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लियोन्स के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाए. जवाब में भारत ने 489 रन बनाए. पहली पारी के मुताबिक भारत ने 337 रनों की बढ़त ले ली है. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 321 रन पर ढेर हो गई. लिहाजा भारत ने पारी और 16 रन से मात दे दी.

इस दौरान स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. सौरभ ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और इंग्लैंड की आधी टीम को अपने जाल में फंसा लिया. अपनी धारदार गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है और टीम इंडिया (Team India)में डेब्यू के लिए अपना दावा ठोक दिया है.

सौरभ कुमार ने पांच विकेट लिये

Saurabh Kumar

इंग्लैंड की दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने 29 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3 की इकोनॉमी से 104 रन खर्च किए. सौरभ ने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 321 रन ही बना सकी. सिर्फ गेंदबाजी में नहीं बाकी उन्होंने भारत की पहली पारी में 77 रन की अहम पारी भी खेली. बल्ले और गेंद से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा.

सौरभ कुमार का घरेलू क्रिकेट

ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि सौरभ कुमार को जल्द ही टीम इंडिया (Team India)में एंट्री मिल सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आने वाले इस 30 वर्षीय गेंदबाज के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 67 फर्स्ट क्लास, 35 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच खेले हैं. इस क्रम में सौरभ के बल्ले से 1984, 314 और 148 रन निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने इन मैचों में 284, 49 और 24 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें : पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत

team india Saurabh Kumar ind a vs eng lions