W,W,W,W... रवींद्र जडेजा की जगह खाने आया स्कूल टीचर का बेटा, वर्ल्ड कप में बजाया डंका, अकेले दम पर बांग्लादेश को रौंदा
Published - 21 Jan 2024, 06:01 AM

Table of Contents
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में कई सितारों को मौका मिला, लेकिन कोई भी जडेजा जैसा लंबे समय तक उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सका. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि जडेजा की जगह लेने के लिए एक फिरकी गेंदबाज़ ने हुंकार भर दी है. इस गेंदबाज़ ने भारत की ओर से अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया और पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
दूसरा Ravindra Jadeja बन सकता है ये खिलाड़ी
20 जनवरी को विश्व कप अंडर 19 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत की ओर से हिस्सा लेते हुए लेफ्ट आर्म फिरकी गेंदबाजज़ सौम्य पांडे (Saumy Pandey)ने बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह लौटा दिया. उन्होंने अपने 9.5 ओवर मे स्पेल में 24 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किया. उनकी गेंदबाज़ी के दौरान देख ऐसा लग रहा था कि भारत को सौम्य पांडे के रूप में जल्द ही दूसरा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)मिल जाएगा.
भारत ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे, टीम इंडिया की ओर से आदर्श सिंह ने 96 गेंद में 76 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान उदय सहारण ने 64 रनो का योगदान दिया. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 167 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद शिहाब ने 54 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से भारत ने अपना पहला मुकाबला 84 रनों से अपने नाम कर लिया.
माता पिता हैं टीचर
मध्य प्रदेश के सिधि जिले से आने वाला सौम्य पांडे के माता पिता दोनों ही टीचर हैं. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट अकदामी मे दाखिला ले लिया था. कोच एरिल एंथनी की निगरानी में उन्होंने क्रिकेट के गुर सिखे. एंथनी वही कोच हैं, जिन्होंने भारत के ईश्वर पांडे, कुलदीप सेन और महिला खिलाड़ी पुजा वस्त्राकर जैसे खिलाड़ियों को ट्रेन किया है.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए बजी खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा भारत का ये फ्लॉप खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिए 116 रन
Tagged:
Saumy Pandey Under 19 World Cup 2024 ravindra jadeja team india IND vs BAN