"हमारे साथ धोखा हुआ है", इंग्लैंड से हारने के बाद सोशल मीडिया पर रोए पाकिस्तानी फैंस, थर्ड अंपायर पर लगाया बेईमानी का आरोप

Published - 12 Dec 2022, 12:01 PM

"हमारे साथ धोखा हुआ है", इंग्लैंड से हारने के बाद सोशल मीडिया पर रोए पाकिस्तानी फैंस, थर्ड अंपायर पर...

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. चौथे दिन के दूसरे सेशन में अंग्रेजों ने इस मुकाबले में शानदार पकड़ बनाते हुए यह मुकाबला 26 रनों से जीत लिया और 2-0 से सीरीज अजय बढ़क बना ली.

वहीं इस मैच के दौरान सउद शकील (Saud Shakeel) को आउट होना सुर्खियों में बना रहा. फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं कि नॉटआउट होते हुए आउट कैसे दिया जा सकता है. चलिए विस्तार से समझते हैं आखिरकार क्या है यह पूरा मामला?

Saud Shakeel के विकेट पर गरमाया माहौल

Saud Shakeel
Saud Shakeel

पाकिस्तान की पारी के दौरान मार्क वुड के 94वेंओवर में एक विवाद देखने को मिला. हुआ कुछ यूं था कि वुड ने पाकिस्तान के सउद शकील (Saud Shakeel) को गेंद फेंकी. उनकी यह गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई ओली पोप ने कैच पकड़ लिया. उनके इस कैच को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि पोप ने यह कैच क्लियर पकड़ लिया. जिसके बाद यह मामला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया गया.

थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसले रखा बरकरार

Saud Shakeel
Saud Shakeel

जिसके बाद कई सारे रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर जो विल्सन ने शकील को आउट दे दिया, लेकिन टीवी रिप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद दस्तानों में जाने से पहले ज़मीन को छू रही थी. लेकिन क्योंकि मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया था इसलिए थर्ड अंपायर मैदानी अंपायर फैसले को बरकरार रखते हुए OUT करार दे दिया.

वहीं अब सउद शकील सउद शकील (Saud Shakeel) के विकेट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले पर विरोध दर्ज कर रहे हैं. क्योंकि शकील 94 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद पाक फैंस की जीतने की उम्मीद भी लगभग खत्म सी हो गई थी.

सोशल मीडिया पर अंपायर के फैंसले से ना खुश है फैंस

https://twitter.com/AvinashArya09/status/1602197632490696706

https://twitter.com/SuhaibJAhmed/status/1602199714765889537

https://twitter.com/SuhaibJAhmed/status/1602199714765889537

यह भी पढ़े; “मुझे कुछ नहीं पता”, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में Rishabh Pant से उपकप्तानी छीने जाने पर KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेतुका बयान

Tagged:

PAK vs ENG Saud Shakeel PAK vs ENG 2 Test 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर