इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी का मैच सौराष्ट्र और बड़ौदा (SAU vs BRODA) के बीच खेला गया। ये मुकाबला बुधवार यानी 12 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और बड़ौदा के अंबाती रायडू के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इन दोनों की बीच की नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि अंपायर को इनके बीच आना पड़ा। शेल्डन और अंबाती के बीच हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
SAU vs BRODA: शेल्डन और अंबाती के बीच हुई तीखी नोकझोंक
सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान संबती रायुडू और शेल्डन जैक्सन अपनी भिड़ंत की वजह से सुर्खियों में आ गए। इन दोनों के बीच मैच में टक्कराव देखने को मिला। दरअसल, सौराष्ट्र टीम की पारी के नौवें ओवर में शेल्डन क्रीज पर मौजूद थे और बड़ौदा के कप्तान रायुडू कवर पर फील्डिंग कर रहे थे। इस बीच कप्तान ने बल्लेबाज को टिप्पणी की, जिसके चलते इन दोनों के बीच भिड़ंत छिड़ गई।
इनकी आपसी लड़ाई ने इतना तूल पकड़ लिया कि अंपायर को शांत करनाने के लिए बीच में आना पड़ा। हालांकि शेल्डन के क्रीज पर लौटने के बाद भी रायुडू अंपायरों से बहस करते रहे। खबर है कि इनके बीच बहस तब शुरू हुई जब रायुडू ने जैक्सन द्वारा डिलीवरी का सामना करने के लिए तैयार होने में समय लेने पर नाराजगी व्यक्त की।
SAU vs BRODA: सौराष्ट्र ने मैच किया अपने नाम
अगर मैच (SAU vs BRODA) की बात करें तो बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा को कुछ खास शुरुआत नही मिल पाई, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में जयदेव उनादकट की टीम ने दिए हुए लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप सौराष्ट्र को 4 विकेट से जीत हासिल हुई।