6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...... 401 बॉल तक रणजी में खूंटा बांध के खड़े हो गए सरफराज खान, अंत में ऐतिहासिक रन ठोककर हुए OUT

Published - 31 Oct 2025, 02:53 PM

Sarfraz Khan

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान (Sarfraz Khan) वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर फिलहाल उन्हें मौका देने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में चाहे रनों का अंबार लगाना हो या फिर मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को संकट से बाहर निकालना हो, सरफराज (Sarfraz Khan) ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया है।

उनकी एक ऐसी ही पारी रणजी ट्रॉफी में देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने 401 गेंदों का सामना करते हुए विपक्षी टीमों के होश उड़ा दिए। चलिए आपको बताते हैं कि सरफराज के बल्ले से यह धमाकेदार पारी कब और किस टीम के खिलाफ खेली थी।

अहमदाबाद में आया Sarfraz Khan का तूफान

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह रणजी ट्रॉफी 2022 में 17-20 फरवरी को मुंबई बनाम सौराष्ट्र के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने 44 के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे और यहां से मुंबई का बड़े स्कोर तक पहुंचने का लक्ष्य कठीन नजर आ रहा था।

लेकिन, नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सरफराज खान (Sarfraz Khan) ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर न सिर्फ मुंबई की पारी को संभाला, बल्कि जीत के बेहद करीब भी पहुंचा दिया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में सरफराज की पारी ने दर्शकों को पूरी तरह से झूमने पर मजबूर कर दिया था।

401 गेंदों पर पर ठोके 275 रन

सौराष्ट्र के खिलाफ नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सरफराज खान (Sarfraz Khan) ने कुल 401 गेंदों का सामना किया था और 275 रन की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस मैराथन पारी में 30 चौके और सात शानदार छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत मुंबई 44 पर तीन विकेट से 544/7 पर पारी घोषित करने में सफल रही।

Sarfraz Khan

सरफराज (Sarfraz Khan) ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की, जिसमें रहाणे ने 290 गेंदों पर 129 रन का योगदान दिया था। हालांकि, रहाणे के आउट होने के बाद सरफराज (Sarfraz Khan) ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को 500 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला

मुंबई के द्वारा पहली पारी में 544/7 रन बनाने के बावजूद उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी केवल 220 रन पर सिमट गई। इसके बाद मुंबई ने सौराष्ट्र को फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन इस बार वह उनके केवल 9 विकेट ही आउट कर सके और अंत में यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

हालांकि, पहली पारी में केवल 220 रन बनाने वाली सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में स्नेल पटेल (98) और चेतेश्वर पुजारा (91) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 372/9 का स्कोर खड़ा कर लिया था। जबकि तत्कालीन कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया की आखिरी विकेट के लिए शानदार साझेदारी ने सौराष्ट्र को इस मैच में हारने से बचा दिया।

जहां उनादकट ने 72 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे तो सकारिया ने 44 गेंदों पर 10 रन की नाबाद पारी खेली थी। खास बात यह है कि इन दोनों ने मुंबई को आखिरी विकेट के लिए तरसा दिया था, लेकिन वह इन दोनों का आउट करने में असफल रही। जबकि सरफराज खान (Sarfraz Khan) को उनकी 275 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

W,W,W,W,W..... मुंबई के खिलाफ इस रणजी टीम का हुआ बुरा हाल, मात्र 25 रन पर हुई ऑलआउट

Tagged:

Ranji trophy sarfraz khan mumbai cricket team Mumbai vs Saurashtra
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

उन्होंने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2022 में खेली थी।

यह पारी उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेली थी।

उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था।