सरफराज-पृथ्वी-अय्यर की वापसी, गिल-जसप्रीत-सिराज बाहर... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम हुई फिक्स
Published - 19 Aug 2025, 03:43 PM | Updated - 19 Aug 2025, 03:52 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. जिसमें शुभमन गिल कप्तानी करते हुए नजर आए थे. उनकी कप्तानी में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही.
वहीं टीम इंडिया (Team India) को आगामी दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि लंबे समय से बार चले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं.
अक्टूबर में Team India वेस्टइंडीज से खेलेगी 2 टेस्ट
भारत और वेस्टइडीज (IND vs WI ) के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के हिस्सा हैं. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज को अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है.
इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में होगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
मैच क्रम | तारीख (IST) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|
1st Test | 2–6 अक्टूबर 2025 (सुबह 9:30 बजे) | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
2nd Test | 10–14 अक्टूबर 2025 (सुबह 9:30 बजे) | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
सरफराज-पृथ्वी-अय्यर की हो सकती है वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ लंबे समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है. उन्होंने साल 2018 में डेब्यू किया था. जबकि आखिरी बार साल 2020 में टेस्ट टीम (Team India) में नजर आए थे. उसके बाद वापसी का मौका नहीं मिला.
पृथ्वी शॉ को हाल ही में मुंबई छोड़ने के बाद महाराष्ट्र की टीम में चुना गया है. शॉ बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका जलव देखने को मिला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में अपना शतक पूरा. इस टूर्नामेंट में रन बनाकर शॉ टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे
उनके अलावा सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की भी टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीए 2025 में 600 से अधिक रन बनाए और चैपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम पारियां खेली थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 से टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं सरफराज खान के पास भी बड़ा मौका होगा. वह मध्य क्रम में मोर्चा संभाल सकते हैं.
गिल-जसप्रीत-सिराज दिया जा सकता है आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. इस बीच एशिया कप भी खेला जाना है. जिसमें गिल अहम किरदार निभाएंगे. उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडियाा (Team India) के उपकप्तान के रूप में चुना गया है. जबकि टेस्ट प्रारूप में श्रेयस अय्यर को कप्तान चुना जा सकता है.
वहीं चयनकर्ता मोहम्मद सिराज (Moohmmad Siraj) को भी कैरेबियान टीम के खिलाफ आराम देकर युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रैड बॉल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं मिल सका था.
वहीं हर्षित राणा (Harshit Rnana) को भी चांस दिया जा सकता है जिन्हें इंग्लैड दौरे पर रिजर्व गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था. मगर दौरा शुरू होने से पहली भारत भेज दिया गया. राणा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का सुनहरा मौका होगा.
अफगानिस्तान के टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभाविक दल
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (कप्तान) साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, , सरफराज खान, करूण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत, (विकेटकीपर) अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी20 सीरीज खेलेगी टीम, बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों का किया चयन, DC प्लेयर को सौंपी कप्तानी
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर