पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को बताया महान, जसप्रीत बुमराह के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

Published - 22 May 2020, 07:36 AM

खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं जबकि उन्होंने भविष्यवाणी की कि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे. नवाज का मानना ​​है कि कोहली सचिन तेंदुलकर की तुलना में बेहतर बल्लेबाज हैं क्योंकि वह वह इनस्विंग गेंदों को भी बड़ी खूबी से खेलते है.

कोहली जैसा कोई नहीं

इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली जैसा दूसरा कोई नहीं. कोहली ने पिछले कई सालों से लगातार टीम की जीत में अपना योगदान दिया है. तीनों फॉर्मेट में उनका औसत भी 50+ का रहा है. सरफराज नवाज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,

“विराट कोहली निस्संदेह तुलना से परे है. वह सभी मोर्चों पर निश्चित रूप से तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. तेंदुलकर इनस्विंग के खिलाफ कमजोर थे जबकि कोहली की बल्लेबाजी में शायद ही कोई दोष हो. अपने करियर में शुरुआत में वह आउटस्विंगरों के खिलाफ लड़ते थे, लेकिन अब वह अपनी बल्लेबाजी के शिखर पर पहुंच गए हैं.''

बुमराह को भी सराहा

योर्कर किंग के नाम से लोकप्रिय होते जा रहे जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है. बहुत ही कम सालों में बुमराह ने इस जेंटलमैन में अपनी बेहद खास जगह बनाई है. नवाज ने बुमराह को लेकर अपने बयान में कहा,

“बुमराह के पास एक भ्रम पैदा करने वाला गेंदबाजी एक्शन है और शानदार यॉर्कर गेंदबाजी करता है. हालांकि दुनिया भर के बल्लेबाजों ने उससे निपटना सीख लिया है, पर वह अभी भी अपनी लाइन और लंबाई से जुड़ा हुआ है. उनकी गेंद तेजी से स्टंप के पास आती है. वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे.”

टीम इंडिया के गेंदबाजों के भी हुए फैन

55 टेस्ट मैचों में 177 विकेट झटकने वाले सरफराज नवाज ने मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की. शमी अच्छी तरह से गेंद को रिवर्स स्विंग करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी सीम पोजीशन काफी अच्छी है जबकि नवाज ने भविष्यवाणी की कि भुवनेश्वर कुमार नए सिस्टम में लॉकडाउन के बाद बेहद प्रभावी होंगे.

नवाज के अनुसार, ''शमी के पास रिवर्स स्विंग हासिल करने की क्षमता है और यह “पुरानी गेंद से घातक है”, और नई गेंद के साथ भुवनेश्वर कुमार के प्रभाव की किसी से तुलना नहीं हो सकती है. एक पारंपरिक स्विंग गेंदबाज होने के नाते, भुवनेश्वर नई प्रणाली पोस्ट लॉकडाउन के साथ प्रभावी साबित होगा.''

Tagged:

विराट कोहली जसप्रीत बुमराह